Summer Drink: गर्मियों की सुपर हेल्दी ड्रिंक है ठंडाई, रोज बस 1 गिलास पीने से दूर होंगी गर्मियों की कई समस्याएं, मिलेंगे चमत्कारी फायदे
Thandai Health Benefits In Hindi: ठंडाई बनाने के लिए कुछ मसाले, नट्स और मेवे आदि का प्रयोग किया जाता है, जैसे काजू, बादाम, किशमिश, इलायची आदि। इनमें हेल्दी फैट्स से लेकर कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। गर्मियों में इसे पीने से सेहत को गजब फायदे मिलते हैं।
Thandai Health Benefits In Summer
गर्मियों में ठंडाई पीने के फायदे - Thandai Health Benefits In Summer In Hindi
गर्म हवाओं से बचाए
गर्मियों में चलने वाली गर्म हवाएं ये लू शरीर को डिहाइट्रेड कर देती हैं। इनकी वजह से व्यक्ति बीमार हो जाता है। साथ ही, बुखार, उल्टी-दस्त आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्म हवाओं के प्रभाव को कम करने और लू लगने से बचाने में ठंडाई बहुत लाभकारी है।
बढ़ाए एनर्जी
गर्मियों में लोग काफी आलसी और थका हुआ महसूस करते हैं। ठंडाई पीने से शरीर में एनर्जी आती है और थकान दूर होती है।
गर्मी को दे मात
शरीर की गर्मी को मात देने के लिए यह एक प्राकृतिक कूलिंग ड्रिंक है, जो शरीर को आंतरिक रूप से ठंडा रखने में मदद करता है। इसे पीने से आप शांत और रिलैक्स महसूस करते हैं।
वेट लॉस के लिए है कारगर
कैलोरी में कम और पोषण से भरपूर यह ड्रिंक वजन घटाने के लिए आदर्श है। इसे पीने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। यह कैलोरी कंट्रोल करने और तेजी से वेट लॉस कम करने में मदद करता है।
हाइड्रेट रखे
गर्मियों शरीर में पानी की कमी से बचाने में यह ड्रिंक लाभकारी है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने का एक स्वादिष्ट और प्रभावी तरीका है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited