गर्मी के सुझाव: गर्मी में डायरिया की चपेट में आते ही लग जाते हैं लूज मोशन, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं - इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा

Causes Of Diarrhea In Summer Home Remedies: डायरिया या दस्त गर्मियों के दौरान होने वाली सबसे आम समस्याओं से में से एक है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अंजान हैं कि आखिर उन्हें गर्मियों इस समस्या का सामना क्यों करना पड़ता है। यहां जानें गर्मियों इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे।

Causes Of Diarrhea In Summer Home Remedies

Causes Of Diarrhea In Summer Home Remedies: जैसे-जैसे अब मौसम का तापमान बढ़ रहा है, लोगों को गर्मी सताने लगी है। गर्मी से बचने के लिए तो लोग फिर भी एसी और कूलर आदि के सामने बैठ जाते हैं, लेकिन गर्मी की वजह से कुछ ऐसी परेशानियां भी हो सकती हैं, जिनका आपकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है। आपने अक्सर देखा होगा लोगों गर्मियों में खराब पाचन और लूज मोशन की समस्या काफी परेशान करती है। ऐसा आमतौर व्यक्ति को दस्त लगने की वजह से होता है। डायरिया या दस्त गर्मियों में होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है। इसकी व्यक्ति को उल्टी, लूज मोशन, पेट दर्द और कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर गर्मियों में लोग डायरिया की चपेट में कैसे आ जाते हैं? आपको बता दें कि डायरिया होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अच्छी बात है कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप डायरिया से राहत पा सकते हैं। साथ ही, कुछ टिप्स को अपनाने आपको गर्मियों में डायरिया की चपेट में आने से बचने में भी मदद मिल सकती है। यहां जानें आप गर्मियों में डायरिया से कैसे बच सकते हैं।

डायरिया की वजह से क्या-क्या परेशानी हो सकती है - Health Problems Caused By Diarrhea

डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी होना सबसे आम चिंताओं में से एक है। डायरिया होने पर लोगों को बार-बार शौच के लिए जाने की इच्छा महसूस होती है। उन्हें लूज मोशन हो जाते हैं और पानी मल के साथ पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स भी बाहर निकलते हैं। अगर लंबे समय तक इसका उपचार न लिया जाए, तो यह गंभीर स्थितियों को जन्म दे सकता है जैसे,

End of Article
    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed