सुष्मिता सेन की भाभी फिटनेस में देती हैं टक्कर, ब्लैक कॉफी के साथ नाश्ते में लेती यह एक खास चीज

Charu Asopa Weight Loss Tips : प्रेग्नेंसी के बाद अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सभी को हैरान कर दिया है । उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि वह इतनी जल्दी वजन कम करने में कैसे कामयाब रही। आइये जानते हैं उनके फिटनेस का राज -

जल्दी वजन कम करने के लिए चारु असोपा की सख्त डाइट और वर्कआउट (Image: Instagam/@asopacharu)

Weight Loss Tips: बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से सुष्मिता सेन को एक माना जाता है। वह खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। इस उम्र में भी वह बेहद यंग और खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन उनकी भाभी चारू असोपा भी कुछ कम नहीं हैं। वह भी सुष्मिता सेन की तरह फिट और खूबसूरत दिखती हैं। चारू ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से की थी।

इसके बाद वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बाल वीर' जैसे सीरियल में नजर आईं। हालांकि चारू को पहचान 'मेरे अंगने में' सीरियल से मिली थी। चारू की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई है। सुष्मिता सेन की तरह ही उनकी भाभी भी खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। आइए जानते हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं, ताकि आप भी उनसे प्रेरित होकर खुद को फिट रख सकें।

वर्कआउट रूटीन में जुंबा भी शामिल

End Of Feed