कैंसर से जंग हार गईं T-Series के मालिक की बहन Tishaa Kumar, जानें महिलाओं को किन कैंसर का होता है ज्यादा खतरा

T-Series के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई की बेटी Tisha Kumar का 21 साल की उम्र में ही निधन हो गया। जिसकी खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आपको बता दें कि कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहीं तिशा की मौत इलाज के दौरान हुई है।

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली म्यूजिक कंपनी T-Series परिवार के सद्स्य कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa Kumar की 21 साल की उम्र में जान चली गई। तिशा लंबे समय से कैंसर जैसे जानलेवा रोग से पीड़ित थीं। जिसका इलाज जर्मनी के एक अस्पताल में चल रहा था। लेकिन बीती 18 जुलाई को तिशा अपनी जिंदगी की लड़ाई में कैंसर के सामने नहीं टिक पाईं और वह जिंदगी की जंग हार गईं। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई में लाकर किया गया।

कैंसर एक ऐसा रोग है जिससे आज बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं। कैंसर अपनी चपेट में सभी आयु और लिंग के लोगों को लेता है, लेकिन कुछ कैंसर महिलाओं को ही टारगेट करते हैं। आइए जानते हैं कि किन कैंसर का खतरा महिलाओं को ज्यादा रहता है। हालांकि यदि समय रहते इनका पता लग जाए तो इसके गंभीर परिणामों को काफी कम किया जा सकता है।

End Of Feed