ट्रैकिंग और टेस्टिंग फॉर्मूला से खत्म कर सकते हैं टीबी, एक्सपर्ट से जानिए TB के डायग्नोसिस के लिए कौन से टेस्ट हैं बेस्ट

Test for TB: टीबी एक गंभीर बीमारी है। टीबी की जांच के लिए डॉक्टर कई तरह के टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं टीबी के टेस्ट के बारे में-

Tuberculosis Best Test in India: टीबी के लिए कौन सा टेस्ट सबसे अच्छा है? (Image: istockphoto)

Tuberculosis testing in India: वर्तमान समय मे दुनिया कोविड-19 जैसी संक्रामक और गैर-संक्रामक बीमारियों से लड़ रही है। इस दौरान पूरी दुनिया डायबिटीज से भी परेशान है। इन सब चीजों के अलावा भी एक ऐसी बीमारी है जो भारत को लगातार परेशान कर रही है, वह बीमारी तपेदिक (टीबी) है। ऐसा अनुमान है कि भारत में लगभग 26 लाख टीबी के मरीज़ हैं। अनुमान यह भी लगाया जाता है कि लगभग 4 लाख लोग हर साल टीबी से मरते हैं।

संबंधित खबरें

भारत में दुनिया भर से सबसे ज्यादा टीबी के मरीज़ रहते हैं। साल 2021 में भारत में टीबी मरीजों की संख्या में 19% की वृद्धि हुई, और 19,33,381 मामले टीबी मरीजों (नए और रिलैप्स) के साथ रिपोर्ट हुए, जबकि 2020 में यह संख्या 16,28,161 थी। इस बीमारी से लड़ाई दशकों से जारी है लेकिन फिर भी यह बीमारी भारत मे बढ़ती जा रही है। हालांकि एक उम्मीद की किरण जगी है क्योंकि महामारी ने इनोवेटिव समाधानों, स्वास्थ्य-प्रणाली को मजबूत करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निरंतर बढ़ती पहुंच के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं। निरंतर टेस्ट और ट्रैकिंग के माध्यम से हम भारत में टीबी को हरा सकते हैं और इसके प्रभावों को कम कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

देश में टीबी से आर्थिक उत्पादक उम्र के लोग ज़्यादा प्रभावित होते है। टीबी से पीड़ित होने पर लोग काम पर नहीं जा पाते हैं। टीबी मरीजों को गरीबी के अंधकार में धकेल देती है। हालांकि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के माध्यम से 2025 तक भारत में टीबी को समाप्त करने के लिए योजना बनाई गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed