मानसिक समस्याओं के लिए ऑनलाइन मिलेगी काउंसिलिंग, जानें Tele Manas Helpline का नंबर और मदद पाने का तरीका

Tele Manas Helpline Number: कोरोना के बाद से मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा बन गया है। लोगों की मदद के लिए अब टेली मानस हेल्पलाइन लॉन्च की गई है। समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर मदद ली जा सकती है। जानें इस हेल्पलाइन का नंबर और हेल्प पाने का तरीका।

मानसिक समस्याओं के लिए ऑनलाइन मिलेगी काउंसिलिंग, जानें Tele Manas Helpline का नंबर और मदद पाने का तरीका

Tele Manas Helpline Number: आज के दौर में अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ, मानसिक स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। भारत सरकार ने इस बात को समझते हुए टेली मानस नाम की एक योजना का आगाज किया है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 24*7 टेली-मेंटल हेल्थ सर्विस प्रदान करने का जिम्मा उठाया है। इसका उद्देश्य, देश भर की जनता के बेहतर मेंटल स्टेट के बारे जानने से लेकर उसमें सुधार करने तक का होगा।

What is Tele Manas Helpline, क्या है टेली मानस हेल्पलाइन

देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया है। टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग अक्रॉस स्टेट्स या फिर Tele-MANAS एक ऐसी सेवा है, जिसे अभी देश के करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा। तथा अगले कुछ सालों में इसे देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। ताकि हर राज्य और जनता को इसका लाभ मिल सके।

यूनियन हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने इस योजना के बारे में बातया कि इसके तहत हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अफोर्डेबल मेंटल हेल्थ सेवाएं प्रदान करने का उद्देश्य है। ये डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के डिजिटल हाथ के रूप में काम करेगा। इस योजना के तहत काउंसलिंग, विशेषज्ञों से बातचीत और ई-परामर्श मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

Tele Manas HelpLine Number : How to take help

इस सेवा का फायदा लेने के लिए आपको केवल इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा। और 14416 या 1-800-91-4416 पर कॉल करने मात्र से आप योजना का लाभ ले सकेंगे।

बता दें कि आपके फोन लगाने के बाद सबसे पहले आपको एक आईवीआरएस से जोड़ा जाएगा, जिसके बाद आपका कॉल उस क्षेत्र के किसी काउंसलर के पास ट्रांसफर होगा। और अगर जरूरत पड़ी, तो फिर आपको ऑनलाइन ही किसी मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ के पास भेजा जाएगा। ये विशेषज्ञ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकेट्रिक सोशल वर्कर्स, साइकाइट्रिक नर्स या फिर साइकेट्रिस्ट हो सकते हैं।

साथ ही अगर जांच में पाया जाता है कि, मरीज को आमने सामने बैठ कर बात करने या परामर्श लेने की जरूरत है। तो उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर या फिर टरश्यरी केयर सेंटर में भेज दिया जाएगा।

Tele Manas Mental Health Scheme details

कोविड-19 पेंडेमिक के कहर के साथ, देश भर में लगातार बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य की समस्या ने भी जन्म ले लिया था। जिसकी वजह से सरकार के लिए इस तरह की योजना को शुरू करना अत्यधिक आवश्यक था। Tele-MANAS की पहली बार घोषणा 2022-23 के बजट में की गई थी। जो सरकार के नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के डिजिटल पहलू के रूप में कार्यरत रहेगा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस इसका नोडल सेंटर होगा। NIMHANS के साथ IIT-Bombay योजना को तकनीकी सेवा प्रदान करेगा। बता दें कि इसके पांच रीजनल कॉर्डिनेशन सेंटर और 23 मेंटोरिंग इंस्टीट्यूट होंगे। जिनमें से AIIMS, PGIMER, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर तथा एलाइड साइंसेस-दिल्ली मुख्य हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited