मानसिक समस्याओं के लिए ऑनलाइन मिलेगी काउंसिलिंग, जानें Tele Manas Helpline का नंबर और मदद पाने का तरीका

Tele Manas Helpline Number: कोरोना के बाद से मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा बन गया है। लोगों की मदद के लिए अब टेली मानस हेल्पलाइन लॉन्च की गई है। समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर मदद ली जा सकती है। जानें इस हेल्पलाइन का नंबर और हेल्प पाने का तरीका।

Tele Manas Helpline Number: आज के दौर में अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ, मानसिक स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। भारत सरकार ने इस बात को समझते हुए टेली मानस नाम की एक योजना का आगाज किया है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 24*7 टेली-मेंटल हेल्थ सर्विस प्रदान करने का जिम्मा उठाया है। इसका उद्देश्य, देश भर की जनता के बेहतर मेंटल स्टेट के बारे जानने से लेकर उसमें सुधार करने तक का होगा।

What is Tele Manas Helpline, क्या है टेली मानस हेल्पलाइन

देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया है। टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग अक्रॉस स्टेट्स या फिर Tele-MANAS एक ऐसी सेवा है, जिसे अभी देश के करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा। तथा अगले कुछ सालों में इसे देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। ताकि हर राज्य और जनता को इसका लाभ मिल सके।

End Of Feed