कम होने लगी है देखने-सुनने की क्षमता तो न लें हल्के में, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी - नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगर आपकी भी सुनने और देखने की क्षमता कम उम्र में ही कमजोर होने लगी है, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा होने पर आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि यह भविष्य में आपको गंभीर बीमारी के खतरे में डाल सकती है। यह मानसिक स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

The ability to see and hear has started decreasing can cause this dangerous disease

बढ़ती उम्र के साथ अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोगों दिखना कम हो जाता है और सुनाई भी कम देने लगता है। इन्हें आमतौर पर उम्र बढ़ने के आम लक्षण समझा जाता है। यह बुढ़ापे के दौरान होने वाली समस्याओं में से एक है। इसलिए इस तरह की समस्याओं को ज्यादातर लोगों द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह स्थिति भविष्य में आपको गंभीर बीमारी के जोखिम में डाल सकती है। हाल ही में डिमेंशिया की रोकथाम पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय आयोग की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अगर आपको भी सुनने-देखने में परेशानी हो रही है, तो इसे हल्के में न लें। इसकी वजह से आपको कौन सी बीमारी हो सकती है, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

देखने-सुनने की क्षमता कम होने से कौन सी बीमारी हो सकती है?

अंतरराष्ट्रीय आयोग की एक रिपोर्ट की रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि अगर कोई व्यक्ति 50 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते है, यह महसूस करता है कि उसकी देखने-सुनने की क्षमता कम होने लगती है, तो इसकी वजह से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है। यह भविष्य में आपकी सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। यह डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
इस बीमारी में व्यक्ति को याददाश्त और संज्ञानात्मक फंक्शन से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं। व्यक्ति को चीजें याद रखने में कठिनाई होती है। वह हाल ही में हुई चीजों को भूलने लगता है। देखने-सुनने की कम क्षमता वाले लोगों में यह समस्या 65 की उम्र के बाद ही देखने को मिल सकती है। साथ ही, इस उम्र में इस खतरनाक बीमारी का खतरा 50 प्रतिशत तक अधिक बढ़ जाता है।
End Of Feed