Benefits of Pillow: सोते समय पैरों के बीच में लगाएं तकिया, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान

Health Benefits: कई लोगों को सुबह उठने में परेशानी होती है। वजह है कमर दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द इतना बढ़ जाता है कि बिस्तर से उठना मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर इस दर्द का कारण रात को गलत पोजीशन में सोना है। आइये जानते हैं इससे कैसे राहत पाया जा सकता है।

कमर और पैर में दर्द हो तो क्या करना चाहिए?

Benefits of keeping Pillow under Legs: ज्यादातर शरीर में दर्द का कारण रात को गलत पोजीशन में सोना है। जिसके कारण कमर दर्द होने लगता है। वहीं कुछ लोगों को सीधे सोने की आदत होती है। जिसके कारण कमर की हड्डियां अकड़ जाती हैं और उनमें दर्द होने लगता है। तकिया आपको पीठ दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाएं पैरों के नीचे तकिया रखकर सोती हैं और इससे उन्हें कई फायदे भी होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरों के नीचे तकिया रखकर सोना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है।

यह क्यों फायदेमंद है?

हेल्थलाइन के अनुसार, जब आप अपने पैरों के बीच तकिया रखकर सोते हैं, तो आपका पेल्विस न्यूट्रल रहता है और आपकी रीढ़ पूरी रात स्थिर रहती है। इतना ही नहीं, जब पीठ स्थिर रहती है तो ऊतकों में कोई तनाव नहीं होता है, जिससे हर्नियेटेड डिस्क या साइटिका के कारण होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है।

प्रेग्नेंट महिलाओं को होते हैं ये फायदे

End Of Feed