Cancer Risk: युवाओं में तेजी से बढ़ता जा रहा कैंसर का खतरा, 50 साल से कम उम्र के लोग भी हो रहे इस बीमारी का शिकार, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कैंसर एक गंभीर बीमारी है और देश में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। इसे लेकर हाल ही में एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ ऑन्कोलॉजी) में छपी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि पिछले तीन दशकों में वैश्विक स्तर पर 50 साल से कम आयु वर्ग के लोगों में कैंसर के नए मामलों में 79% की वृद्धि हुई है। हालांकि ऐसे रोगियों की संख्या 1990 में 1.82 मिलियन से बढ़कर 2019 में 3.26 मिलियन हो गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि इसी अवधि के दौरान इसमें 28% की वृद्धि हुई।

Cancer Risk

कैंसर एक गंभीर बीमारी है और देश में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। इसे लेकर हाल ही में एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ ऑन्कोलॉजी) में छपी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि पिछले तीन दशकों में वैश्विक स्तर पर 50 साल से कम आयु वर्ग के लोगों में कैंसर के नए मामलों में 79% की वृद्धि हुई है। हालांकि ऐसे रोगियों की संख्या 1990 में 1.82 मिलियन से बढ़कर 2019 में 3.26 मिलियन हो गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि इसी अवधि के दौरान इसमें 28% की वृद्धि हुई।

यह अध्ययन भारत सहित 204 देशों और क्षेत्रों में 29 प्रकार के कैंसर को कवर करने वाली ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की 2019 की रिपोर्ट के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। नारायण हेल्थ के अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी ने कहा कि भारत जैसे देशों में कैंसर की घटनाओं में वृद्धि के लिए बढ़ती जागरूकता और नैदानिक उपकरणों की उपलब्धता एक प्रमुख कारक है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मामलों में वृद्धि के पीछे प्रदूषण, आहार संबंधी आदतें और कम शारीरिक गतिविधि जैसे पर्यावरणीय कारकों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है।

बीएमजे (ऑन्कोलॉजी) अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने पाया कि 2019 में 50 से कम आयु वर्ग में स्तन कैंसर के शुरुआती मामलों की संख्या सबसे अधिक थी, लेकिन 1990 के बाद से नाक के कैंसर (नासोफरीनक्स) और प्रोस्टेट कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़े। 1990 और 2019 के बीच प्रारंभिक शुरुआत वाले विंडपाइप और प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में 2.28% और 2.23% की वृद्धि देखने को मिली।

End Of Feed