शरीर दे रहा ये 5 संकेत तो किडनी फेल्योर की ओर की तरफ बढ़ रहे हैं आप! इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

Early signs of Kidney Failure: किडनी फेल्योर होने से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें यदि समय रहते पहचान लिया जाए तो किडनी फेल जैसी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले 5 लक्षण जो किडनी फेल होने का इशारा करते हैं।

किडनी फेल्योर के शुरुआती लक्षण

Kidney Kharab hone ke Lakshan: आज बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के कारण किडनी संबंधी रोग काफी देखने को मिल रहे हैं। वहीं बात करें किडनी फेल्योर की तो इसके मामले भी तेजी से बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं। किडनी फेल होना एक ऐसी समस्या है जिससे हमारी जान तक जा सकती है। इस समस्या की गंभीरता का पता आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि किडनी रोगों का पता काफी देर से चलता है। हालांकि हमारे शरीर का मैकेनिज्म इस तरह डिजाइन हुआ है कि किसी भी अंग में समस्या होने से पहले ही शरीर कुछ संकेत देने लगता है। बस जरूरत है तो उन संकेतों को समझने की और समय से उसका इलाज शुरू की। आज हम आपको ऐसे ही 5 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किडनी फेल्योर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। (5 Symptoms that indicate unhealthy kidney)

1. हाथ-पैरों में सूजन

हाथ-पैरों में यदि बिना किसी कारण सूजन देखने को मिल रही है, तो आपको बिना देर किए अपनी किडनी की जांच करा लेनी चाहिए। किडनी में होने वाला संक्रमण 'पायलिया' हमारे शरीर में सूजन का कारण भी बन जाता है।

2. यूरिन पास करने में दिक्कत

यदि आपको यूरिन पास करते समय किसी तरह की समस्या जैसे खून आना, दर्द होना और पस/मवाद जैसा पदार्थ आता हुआ दिखाई दे तो समझ लें कि आपकी किडनी की सेहत खराब है। ऐसे लक्षण दिखाई देते ही बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
End Of Feed