नाखूनों में ये बदलाव हो सकती है खतरे की घंटी, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, दिखते ही तुरंत करें ये काम
Health Problems Signs On Nails: हमारे नाखून सेहत के बारे में काफी कुछ बताते हैं। जब शरीर के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा होता है, तो हमारा शरीर कई संकेतों के माध्यम से इसके बारे में बताने की कोशिश करता है। अगर आप इन संकेतों को नजरअंदाज करते हैं, तो यह सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है।
Health Problems Signs On Nails In Hindi
Health Problems Signs On Nails: जब हमारे शरीर में किसी तरह की कोई समस्या होती है या पोषण की कमी हो जाती है, तो हमारा शरीर कई संकेत व लक्षणों के माध्यम से इसके बारे में हमें बताने की कोशिश करता है। लेकिन ज्यादातर लोग इन संकेतों को आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, फिर जब दिक्कत बढ़ जाती है तो डॉक्टर के पास भागते हैं। लेकिन तब तक स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी होती है। वैसे तो किसी समस्या के लक्षण पूरे शरीर में कहीं भी दिख सकते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हमारे नाखून भी कई तरह से हमारी सेहत का हाल बताते हैं।
हमारे नाखून शरीर की कई समस्याओं को दर्शाने के लिए किसी आईने से कम नहीं है। ऐसी बहुत सी स्थितियां, जिनके होने पर हमारे नाखूनों में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो आपको अपने नाखूनों में दिखने वाले बदलावों को कभी-कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नाखून में किस तरह के बदलाव का क्या संकेत होता है, इसके बारे में हेल्थ इन्फ्लुएंसर, इंटरनल और चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट रमिता कौर ने सोशल मीडिया पर विस्तार से बताया है। इस लेख में आप भी जानें इसके बारे में...
नाखून में बदलाव किसी समस्या का संकेत हैं ?
भुर-भुरे नाखून (Brittle Nail)
नाखूनों में यह बदलाव दर्शाता है कि आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है। इससे आपके शरीर में पर्याप्त पोषण और रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, फलियां, तिल, काली किशमिश, आलूबुखारा आदि शामिल करना चाहिए।
Ayurvedic Remedies For Urinary Tract Infection
सफेद धब्बे (White Spots)
अगर आपके नाखून में सफेद धब्बे नजर आ रहे हैं, तो आपके शरीर में जिंक की कमी हो गई है। ऐसे में आपको चना, सूरजमुखी के बीज, ओट्स, काजू, दाल आदि खाना चाहिए।
Abdominal Symptoms Can Help Detect Early-Stage Ovarian Cancer
नाखून के पास की स्किन छीलना
इस तरह की समस्या तब होती है, जब शरीर में बायोटिन की कमी की कमी हो जाती है। इस तरह की समस्या में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अंडे, मेवे, बीज, फलियां, साबुत अनाज, शकरकंद आदि का खूब सेवन करें।
नाखूनों पर खड़ी लकीरें
यह शरीर में विटामिन बी12 की कमी संकेत हो सकता है। आपको बता दें कि यह विटामिन अंडा, मछली, दूध और दूध से बनी चीजों में पाया जाता है।
नाखूनों पर क्षैतिज रेखाएं
अगर आपके नाखूनों पर भी रेखाएं नजर आ रही हैं, तो समझ जाएं कि आपकी डाइट में प्रोटीन की कमी है। ऐसे में आपको नियमित दूध, दही, अंडे, सूखे मेवे, बीज, साबुत अनाज, फलियां, मटर, दाल, राजमा, छोले आदि का सेवन बढ़ा देना चाहिए।
पीले या काले नाखून
इस तरह की समस्या आमतौर पर फंगल संक्रमण होने के कारण होती है। इस स्थिति में आपको एक कटोरी में सेब साइडर सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाना है। इस घोल में अपने नाखूनों को भिगोएं और थपथपाकर सुखा लें। ऐसा दिन में 1-2 बार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited