वेजिटेरियन के लिए वरदान हैं ये सस्ते फूड, बढ़े हुए शुगर को धड़ाम से लाते हैं नीचे, कंट्रोल रहती है डायबिटीज
Vegetarian Foods For Diabetes In Hindi: अगर आप भी डायबिटीज है पीड़ित हैं और शाकाहारी हैं तो आपको बता दें कि आपके लिए भी कुछ ऐसे फूड्स मौजूद हैं जिनका सेवन करके आप आसानी से शुगर कंट्रोल रख सकते हैं। ये बढ़े हुए शुगर को नीचे लाने और इसे मैनेज करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
Vegetarian Foods To Control Blood Sugar
Vegetarian Foods For Diabetes In Hindi: डायबिटीज को कंट्रोल रखने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप स्वस्थ डाइट को फॉलो करें। शुगर के मरीजों को किसी भी तरह के अनहेल्दी फूड खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे फूड तुरंत ब्लड शुगर में स्पाइक का कारण बनते हैं। ऐसे में लोगों को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि ऐसे फूड्स का विकल्प चुनें जो धीरे-धीरे पचते हैं। लेकिन जो लोग शाकाहारी होते हैं वह अक्सर इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि आखिर ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए क्या खाएं? ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर पचने में भारी फूड के विकल्प नॉनवेज में मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि शाकाहारियों के पास भी ऐसे कई विकल्प हैं जिनकी मदद से आप अपने शुगर लेवल को कंट्रोल रख सकते हैं...
ब्लड शुगर कंट्रोल रखते हैं ये शाकाहारी फूड - Vegetarian Foods To Control Blood Sugar Levels In Hindi
चिया के बीज
ये छोटे काले बीज फाइबर और हेल्दी फैट्स का बेहतरीन स्रोत हैं। इसके साथ-साथ प्रोटीन का भी ये एक अच्छा स्रोत हैं। जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए आवश्यक हैं। यह ग्लूकोज के पाचन की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। ये इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी सुधार करते हैं, जिसे ब्लड शुगर में स्पाइक से बचाव होता है।
नट्स
काजू, बादाम, अखरोट आदि को शुगर के मरीजों के लिए अच्छा स्रोत माना जाता है। इनकी मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है। ये पचने में भारी होते हैं और भूख को दबाते हैं। इनकी मदद से भूख लंबे समय तक कंट्रोल रहती है। ये धीरे-धीरे ग्लूकोज में परिवर्तित होते हैं और तेजी से शुगर नहीं बढ़ाते हैं।
हरी सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों को सेवन शुगर के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी होता है। इनमें कैलोरी कम होती हैं और पोषण भरपूर मात्रा में होता है। इनकी मदद से आपको ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए आप पालक, साग, मेथी, केल आदि का सेवन कर सकते हैं।
शकरकंद
यह एक स्वादिष्ट फूड है जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। भले ही यह दिखने में आलू के समान और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जो इसे शुगर के मरीजों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
दाल और बीन्स
आपको बता दें कि ये पचने में भारी होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें पोषण काफी अधिक होता है। ये फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन, कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स का पावरहाउस होते हैं। शुगर के मरीजों के लिए ये काफी लाभकारी हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited