बरसात में इन खतरनाक बीमारियों की चपेट में सबसे ज्यादा आते हैं लोग, दूषित भोजन है सबसे बड़ी वजह - FSSAI ने बताया बचने का आसान तरीका
Most Common Disease In Rainy Season And Prevention: अगर बरसात के मौसम में आप भी बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं, तो FSSAI की बताई इन जरूरी बातों को ध्यान रखें। आपको बता दें कि बरसात के मौसम में लोग सबसे ज्यादा खाद्य जनित बीमारियों का शिकार होते हैं। ऐसे में इनसे बचाव के लिए ये टिप्स फॉलो करें।
Most Common Disease In Rainy Season And Prevention
Most Common Disease In Rainy Season And Prevention: बरसात के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि लोग बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इनमें ज्यादातर मामलों में लोगों को सर्दी-जुकाम, बुखार और फ्लू आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके अलावा, हम देखते हैं कि लोग खाद्य जनित बीमारियों की चपेट में भी काफी अधिक आते हैं। पाचन संबंधी समस्याएं और फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर समस्याएं भी दूषित खाने की वजह से देखने को मिलती हैं।
इस दौरान खानपान को लेकर जरा लापरवाही सेहत के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है। बरसात में फूड बोर्न डिजीज से बचाने और सेहतमंद रखने के के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने अपनी हालिया गाइडलाइन्स में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। गाइडलाइन में बरसात में बीमार होने से बचने के लिए कुछ आसान तरीके बताए गए हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
बरसात में खाद्य जनित बीमारियों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स - Tips To Prevent Food Borne Disease In Rainy Season
भोजन अच्छी तरह पकाएं
जब आप भोजन को अच्छी तरह पकाते हैं, तो इससे भोजन में मौजूद सभी हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस आदि को नष्ट करने में मदद मिलती है, जो हमारे भोजन को दूषित करते हैं और पेट में जाने के बाद बीमार बनाते हैं। इसलिए बरसात में हमेशा पका हुआ भोजन खाने की सलाह दी जाती है।
Irregular Sleep Pattern Increase Risk Of Diabetes
साफ-सफाई का ध्यान रखें
आपको बता दें कि भोजन को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ आपको सब्जियों को ही अच्छी तरह धोने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि चाकू, चॉपिंग बोर्ड, मिक्सर, चॉपर आदि की साफ-सफाई का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है। इनमें हानिकारक बैक्टीरिया पनपते हैं, जो भोजन में भी अवशोषित हो सकते हैं। इसके साथ-साथ बर्तनों व अपने हाथों की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें।
Why Is It Advised To Eat Satvik Food In Sawan
सही तेल चुनें
अगर आप रिफाइन तेल या पाम ऑयल आदि का प्रयोग करते हैं, तो इनसे भी बचें। ये ज्यादा गर्म होने पर खराब हो जाते हैं और भोजन को दूषित करते हैं। इसलिए हमेशा सरसों तेल, जैतून के तेल, नारियल तेल या घी आदि में भी भोजन पकाएं।
बार-बार भोजन न गर्म करें
कोशिश करें कि उतना भोजन ही बनाएं जितना आवश्यक है। बचे हुए भोजन को बार-बार गर्म करके खाने से उसमें बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं। साथ ही, पके हुए भोजन को अगर आप रूम टेम्परेचर पर आप बाहर ही छोड़ देते हैं, तो यह भी बैक्टीरिया के विकास को जन्म देता है। इसलिए ऐसा करने से बचें। भोजन करने के बाद बचे हुए खाने को ठंडा होने के बाद तुरंत फ्रिज में स्टोर करें।
बाहर खाने से बचें
अगर आप बरसात में सेहतमंद रहना चाहते हैं तो गांठ बांध लें कि घर का बना भोजन करें। बाहर जाकर स्ट्रीट फूड, जंक और प्रोसेस्ड और भोजन आदि करने से बचें। इनमें साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान नहीं रखा जाता है। ऐसे में इनमें हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited