सर्दियों में जमकर खाएं ये हरी सब्जी, आयरन से भर जाएगी आपकी बॉडी, जल्द पूरी होगी खून की कमी
Vegetables for Iron Deficiency: शरीर में होने वाली आयरन की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं। वहीं डॉक्टर्स तो उन्हें तरह तरह के टॉनिक पीने की सलाह भी देते हैं। यदि आप आयरन की कमी को पूरा करने के लिए कोई उपाय तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ हरी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी समस्या का स्थाई समाधान बन सकती है।
green leaf vegetables for winters
नवंबर महीना शुरू होते ही ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। इसके साथ ही बाजार में तरह तरह की सब्जियां भी देखने को मिलने लगी हैं। कुछ सब्जियां जो विशेषकर सर्दियों में ही खाने को मिलती हैं आपके शरीर में होने वाली आयरन की कमी को पूरा करती हैं। क्योंकि सर्दियों में अक्सर लोगों में आयरन की कमी देखने को मिलती है। इसलिए आपको अपनी डाइट का प्लान उसी हिसाब से बनाना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा कर देती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
आयरन से भरपूर हैं ये सब्जियां - Iron Rich Vegetables In Winters
पालक
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पालक बाजार में भरपूर खाने को मिलने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पालक आयरन से भरपूर एक शानदार सब्जी है। आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आप पालक को डाइट का हिस्सा जरूर बना लें। पालक आपके हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है। आप पालक का साग, परांठा या सूप बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
मेथी
छोटे-छोटे हरे पत्ते वाली सब्जी मेथी आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित होती है। स्वाद में हल्की सी कड़वाहट लिए मेथी आपकी सेहत में मिठास घोलने का काम करती है। मेथी से आपको आयरन, विटामिन-सी, विटामिन-ए और फाइबर जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं। आप मेथी का सेवन सब्जी, पराठा, सूप और सलाद के तौर पर कर सकते हैं।
बथुआ
शरीर में खून की कमी हो या यूरिक एसिड का लेवल बढ़ गया हो। बथुआ आपकी इन समस्याओं से निजात पाने में काफी मदद कर सकता है। बथुआ में आपको आयरन, फाइबर, और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। आप बथुआ का सेवन साग-सब्जी, रायता जैसी चीजें बनाने में कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
टॉयलेट में फोन चलाने की आदत बनेगी खतरनाक, 10 मिनट से ज्यादा बैठने से होगा नुकसान
टॉयलेट में बिता रहे घंटो तब भी पेट नहीं हो रहा साफ, जरूर करें ये एक काम कब्ज का होगा काम तमाम
World Diabetes Day 2024: 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस? जानिए इसका इतिहास, महत्व और थीम
Smog In Delhi Noida Ncr: स्मॉग क्या है? जहरीली हवा में सेहतमंद रहने के लिए कौन सी ड्रिंक पिएं, जानें कौन सा मास्क लगाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited