सेहतमंद रहने की पक्की गारंटी देते हैं रसोई में छिपे ये 3 मसाले, एक-एक मसाला बीमारियों के लिए हथियार
भारतीय रसोई हमारे लिए औषधालय साबित होती है, क्योंकि इसमें मौजूद मसालों से लेकर फल सब्जी आदि भी हमारी सेहत को दुरुस्त करने वाले होते हैं। यदि हमारे खाने से मसालों को हटा दिया जाए तो खाने के साथ हमारी सेहत का स्वाद भी किरकिरा हो जाएगा। आइए जानते हैं रसोई में मौजूद ऐसे 3 मसाले जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।



भारत को मसालों का देश कहा जाता है। मसाले एक बड़ी वजह रही है कि विदेशी लोगों ने भारत के साथ अपना व्यापार शुरू किया था। देश में बहुत से मसालों की पैदावार दक्षिण भारत में की जाती है। यही कारण है बहुत से विदेशी सबसे पहले केरल, और कर्नाटक के समुद्री तटों से भारत में पहुंचे। भारतीय खाने में मसालों के महत्व को आप इस तरह से समझ सकते हैं, कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूर्व से लेकर पश्चिम तक मसालों का भरपूर प्रयोग इंडियन खाने में किया जाता है। दुनिया भर में लगभग 109 तरह के मसालों का उत्पादन किया जाता है, जिसमें से लगभग 75 मसाले अकेले भारत में ही इस्तेमाल किए जाते हैं। आज हम आपको 3 ऐसे मसाले बताने जा रहे हैं, जो आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं।
हल्दी
उत्तर भारत में बनने वाले बहुत से व्यंजनों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी का इस्तेमाल केवल रंगत बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि ये हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण गुणों के कारण हल्दी हमें कई तरह रोगों से सुरक्षित रखती है। इसके साथ ही हल्दी हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करती है।
जीरा
खाने में प्रयोग होने वाले मसालों में जीरा सबसे पहले आता है। इसकी खुशबू और स्वाद खाने में चार चांद लगा देता है। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जीरा आपकी डाइजेस्टिव हेल्थ को दुरुस्त करने में कारगर साबित होता है। यदि आपको गैस, एसिडिटी, जलन और अपच जैसी समस्याएं रहती है, तो आपको जीरा का इस्तेमाल खाने में जरूर करना चाहिए।
दालचीनी
खाने के स्वाद को बढ़ाने वाली दालचीनी का इस्तेमाल हमारे घरों में खड़े मसाले के तौर पर किया जाता है। एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर दालचीनी आपके ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में कारगर साबित होती है। इसके अलावा ये आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर वेट लॉस में भी काफी मदद करती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
बिना इम्युन सिस्टम को डिस्टर्ब किये खाना कैसे पचा लेता है शरीर, नई रिसर्च में हुए कई खुलासे
क्या आपकी भी बात-बात पर भर आती हैं आंखें? जानिए बार-बार रोना आंखों के लिए सही या गलत
बेमौसम बरसात ने बजा दी है सेहत की बैंड, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत ठीक होगा खांसी-जुकाम
मासिक धर्म और महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता का प्रतीक है ये दिन, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में विस्तार से
दवाई-नुस्खे आजमाने पर भी नहीं जा रही खांसी, हफ्तों से बनी हुई है परेशानी तो न करें अनदेखा, इस बीमारियों का है संकेत
पीलीभीत में बेटा बना जल्लाद, रॉड से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
मत्स्य निदेशालय अंतर्गत राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, मछली निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट यूनिट के गठन पर जोर
Brain Test: बाज की नजर हैं तभी गणित का 999 नंबर खोज पाओगे, वरना सिर्फ 888 नजर आएगा
दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 14 दानिप्स अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
Bebinca Cake Recipe: भूल जाएं पिज्जा पेस्ट्री, घर पर बनाएं बेबिनका केक, गोवा की आ जाएगी याद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited