ये हल्के भूरे बीज सेहत को देते हैं गजब का फायदा, शुगर के मरीज जरूर करें डाइट में शामिल, महिलाओं की सुधारे सेहत
Masalon Ke Fayde: रसोई की मसालेदानी में हल्के भूरे बीज रहते हैं। इनसे ग्रेवी, सूट, कढ़ी आदि को खास स्वाद मिलता है। लेकिन स्वाद से हटकर इन बीजों में सेहत का पूरा खजाना छिपा है। यहां देखें किन बीजों की बात हो रही है और क्या है इनके फायदे।
धनिया बीज के फायदे
Masalon Ke Fayde: खाना बनाने में खासतौर पर लाइट ब्राउन कलर के बीज जरूर शामिल होते हैं। ये होते हैं धनिया के बीज जिनको आम बोलचाल में सूखा धनिया भी कहा जाता है। धनिया का वैज्ञानिक नाम कोरियनड्रम सैटिवम एल है। हालांकि धनिया का उपयोग मुख्य रूप से भोजन तैयार करने में किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि इसकी पत्तियों और बीजों का उपयोग दवाइयों और इत्र बनाने के लिए भी होता है। संबंधित खबरें
धनिया मसाला के बारे में
धनिया के बीज का उपयोग भारतीय रसोई में करी, सूप, स्नैक्स, फ्राइज और कई अन्य खाद्य पदार्थों का स्वाद बढ़ाने के लिए होता है। ये हल्की महक वाला मसाला होता है। इसके बीज को पाउडर या पेस्ट बनाकर भी रखा जाता है। धनिया के बीज का पाउडर लंबे समय तक खराब नहीं होता।संबंधित खबरें
धनिया बीज के फायदों के बारे में
धनिया के बीज हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। अध्ययनों में कहा गया है कि यह पाचन से लेकर त्वचा की समस्याओं, मासिक धर्म की अनियमितताओं तथा यूरिन इंफेक्शन आदि से लड़ने में मदद करता है। संबंधित खबरें
Health Benefits of coriander Seeds
1. धनिया के बीज में लिनोलेनिक एसिड होता है जो हमारी त्वचा को यूवी रेज और सूजन आदि से बचाते हैं। मुंहासों की समस्या में भी इनका सेवन कारगर होता है। संबंधित खबरें
2. बालों के झड़ने की समस्या में धनिये के बीज का तेल लगा सकते हैं। ये हेयरफॉल को रोकेगा। संबंधित खबरें
3. एक अध्ययन के अनुसार, धनिये के बीज शरीर में खराब या एलडीएल कोलेस्ट्राल को कम करने और अच्छे या एचडीएल कोलेस्ट्राल के बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। संबंधित खबरें
4. कई आयुर्वेदिक अध्ययन में ये सिद्ध हुआ है कि धनिया के बीज से बना काढ़ा या चाय सर्दी और फ्लू के लक्षणों से लड़ने के लिए अच्छा रहता है। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। संबंधित खबरें
5. धनिया के बीज मधुमेह की समस्या को भी कम करते हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करते हैं।संबंधित खबरें
6. धनिया के बीज का उपयोग पाचन संबंधी समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह उल्टी, मतली, कीड़े, पेट दर्द, सूजन और पेट फूलना जैसी समस्याओं के इलाज में मदद कर सकता है।संबंधित खबरें
7. यह मसाला महिलाओं के शरीर में हार्मोन को संतुलित करने और मासिक धर्म के समय पर प्रवाह को बनाए रखने में मदद करता है ।संबंधित खबरें
8. धनिया का बीज यूरिन को बढ़ाता है और जर्म्स से लड़ने की अपनी क्ष्रमता के कारण किडनी हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited