रात में सोते समय शरीर दे रहा ये 4 संकेत तो हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा, नजरअंदाज करना पड़ेगा मेहंगा

Warning Signs of Heart Attack in Night: हार्ट अटैक से काफी पहले हमारा शरीर कुछ ऐसे संकेत देने लगता है, जिन्हें यदि समय रहते समझ लिया जाए तो हमारी जान बच सकती है। आइए रात में सोते समय दिखने वाले ऐसे 4 संकेत जो हार्ट अटैक से जुड़े हो सकते हैं।

Heart Attack Sign in sleep

Heart Attack se pehle dikhne vale Sanket: दुनियाभर में हार्ट रोगियों के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसके पीछे कारण की बात करें तो खानपान का बदलाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी ही नज़र आता है। हालांकि कुछ रोग और जेनेटिक कारण भी हार्ट अटैक की वजह हो सकते हैं। कारण चाहे जो भी हो हार्ट अटैक आने से पहले हमारा शरीर कुछ खास तरह के संकेत देता है। जिन संकेतों पर यदि समय रहते ध्यान दे दिया जाए तो हार्ट अटैक के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 4 लक्षण जो रात में सोते समय दिखाई देते हैं।

रात में सोते समय दिखने वाले हार्ट अटैक से 4 संकेत (4 signs of heart attack seen while sleeping at night)

1. बहुत अधिक पसीना आना

यदि आपको सोते समय बहुत अधिक पसीना आने की समस्या है, तो यह भी हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसके साथ ही सोते समय सांस फूलना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। यदि आपको इनमें से कोई भी संकेत दिखाई देते हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

2. बेवजह थकान फील करना

जब हमारा हार्ट खून की सप्लाई ठीक से नहीं कर पाता है, तो हमें काफी थकान जैसा फील होता है। यदि आप भी रात में सोते समय बिना कारण थकान फील कर रहे हैं। तो ये हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसा फील होते ही आपको बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

End Of Feed