Vision Loss Problem: विजन कमजोर होने का कारण होती है इन दो विटामिन्स की कमी, ये हो सकते हैं लक्षण

Vision Loss Problem: विटामिन्स शरीर की ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होते हैं। यदि शरीर में विटामिन ए और सी की कमी हो जाए, तो इससे आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, साथ ही विजन प्रॉब्लम भी हो सकती है। विजन समस्या को दूर करते हैं ये विटामिन्स।

इन विटामिन्स की कमी बनती है विजन लॉस का कारण

मुख्य बातें
विटामिन एक की कमी से कार्निया होने लगता है कमजोर
विटामिन सी की कमी से सूख जाता है आंखों का पानी
पेनलेस विजन लॉस का कारण बनती है विटामिन बी 12 की कमी


Vision Loss Problem: आंखें हमारे शरीर का एक अहम अंग होती हैं। यदि आंखे न हो या फिर आंखों की रोशनी कमजोर हो जाए, तो जीवन अंधकारमय हो जाता है। इसके अलावा रोशनी का कमजोर होना भी कई तरह परेशानी का सबब बन सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखों की रोशनी का कमजोर होना या विजन का कमजोर होना किन कारणों से होता है। दरअसल, आंखों की रोशनी को मेंटेंन रखने में विटामिंस मुख्य भूमिका निभाते हैं। वैसे, तो शरीर की ओवरऑल हेल्थ के लिए विटामिन्स और मिनरल्स बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन यदि शरीर में विटामिन ए और विटामिन सी की कमी हो जाए, तो आंखों की रोशनी कम होने लगती है, जिससे विजन भी कमजोर होने लगता है। तो चलिए जानते हैं कि विजन प्रॉब्‍लम के लिए‍ कौन से विटामिंस की कमी जिम्‍मेदार होती है।
'हेल्‍थलाइन' के मुताबिक, शरीर में यदि विटामिन की कमी हो जाए, तो इसकी वजह से थकान, कमजोरी, चक्‍कर आना, चिड़चिड़ापन जैसी समस्‍या हो सकती है। इसके अलावा इस तरह की कमी से शरीर में बोन डेनसिटी लॉस और त्‍वचा के बदलते रंग की भी समस्या देखने को मिलती है।
End Of Feed