Ramadan 2023: रमजान का रोजा रखते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो बिगड़ सकती है तबियत

Fasting tips for Ramadan: रमदान का पाक महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में अल्लाह की इबादत करने के साथ साथ रोजा रखने का भी खास महत्व होता है। हालांकि इतने लंबे समय तक कुछ न खाने से सिरदर्द, चक्कर आना, थकान आदि की शिकायत हो सकती है। खास तौर से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसलिए रमजान का रोजा रखते वक्त इन बातों का ध्यान रखना, आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है, देखें फास्टिंग टिप्स।

Ramadan 2023

Fasting tips for Ramadan: मुस्लिम परिवारों के लिए रमदान (Ramadan) का पाक महीना बहुत खास होता है, 23 मार्च से शुरू हुए रमदान में नेकी और ऊपर वाले की इबादत करने के साथ साथ रोजा रखने का भी बहुत गहरा महत्व होता है। रमजान के रोजे में सूर्योदय होने के बाद तब तक कुछ खाने पीने की मनाही होती है, जब तक सूरज ढल न जाए। रोजा रखने वाले लोग दिन में सिर्फ दो ही बार खाना खाते हैं, पहला सूरज उगने से पहले सेहरी (Sehri) में और दूसरा शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार (Iftaar) में। इस कठिन रोजे में दिन भर कुछ भी खाने पीने की मनाही होती है, हालांकि इस दौरान लंबे समय से बिना खाए पीए रहने की वजह आपको कुछ असहजता हो सकती है।

संबंधित खबरें

सेहरी और इफ्तार के वक्त सही ढंग से खान पान न करने पर शरीर में पानी और पोषण की कमी हो सकती है। जिससे डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, सिर दर्द, पेट दर्द, एसिडिटी, जी मिचलाने की शिकायत हो सकती है। वहीं स्थिति और खराब तब हो सकती है, जब आप पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर आदि जैसी किसी बीमारी से पीढ़ित हैं। इसलिए रमजान का रोजा रखते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना अत्यधिक जरूरी है, नहीं तो तबियत बिगड़ने का खतरा हो सकता है। यहां देखें रमदान के लिए फास्टिंग टिप्स, जिन्हें रोजा रखने वालो को फॉलो करना ही करना चाहिए।

संबंधित खबरें

रोजा रखने वाले लोग इन बातों को न करें नजरअंदाजरमजान पाक का रोजा रखने वाले लोगों को सेहरी से इफ्तारी के बीच वाले वक्त में कुछ भी खाने की अनुमति नहीं होती है। लंबे समय तक बिना खाए पीए रहने से कुछ स्थितियों में सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। खासतौर से उन लोगों के शरीर पर जिन्हें पहले कोई क्रोनिक बीमारी हो या जिन्हें इतनी देर बिना खाए रहने की आदत न हो। रोजा रखने वाले लोग अच्छी सेहत के लिए इन चीज़ो का जरूर ध्यान रखें -

संबंधित खबरें
End Of Feed