Covid के बाद दुनिया पर मंडराया इस संक्रामक flu का खतरा, WHO ने चेताया, क्या फिर लगेगा LOCKDOWN !

इन दिनों कतर (Qatar) में फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है और इसी के साथ दुनिया पर एक नए संक्रमण का खतरा भी मंडराने लगा है। ये है कैमल फ्लू (Camel Flu) जिस पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) भी अपनी चिंता जता रहा है।

Covid के बाद दुनिया पर मंडराया इस संक्रामक flu का खतरा, WHO ने चेताया, क्या फिर लगेगा LOCKDOWN !

What is camel flu in Hindi: कतर में इन दिनों फुटबॉल का सबसे बड़ा इवेंट फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022 in Qatar) चल रहा है। ऐसे में यहां से कैमल फ्लू के बढ़ते मामलों की भी लगातार पुष्टि की जा रही है। बड़े-बड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात की चेतावनी जारी की है कि, स्थिति कितनी नाजुक और खतरनाक बनी हुई है।

WHO ने भी अपनी चिंता जताई है, क्योंकि कतर और मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा ये संक्रमण जल्द ही दुनिया को भी अपनी चपेट में ले सकता है। और दोबारा कोरोना महामारी जैसी स्थिति बन सकती है। क्योंकि दोनों ही संक्रमण कोरोना के परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। 2012 में इस संक्रमण का पहला मामला आया था, और अब तक कुल 2600 लोगों के इससे संक्रमित होने की खबर आई है।

Camel Flu Reasons, Symptoms

ये वायरस ऊंटों के माध्यम से इंसानों तक पहुंचता है। मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे इस संक्रमण को कैमल फ्लू के साथ साथ रेस्पिरेटरी सिंड्रोम एमईआरएस के नाम से भी संबोधित किया जा रहा है। ये वो घातक बीमारी है, जिसके होने का सबसे ज्यादा खतरा खाड़ी देशों को हैं। इलाज न होने पर संक्रमित व्यक्ति की जान जाना तय होता है।

ये संक्रमण ऊंट से जुड़ी किसी भी चीज के माध्यम से हो सकता है। मुख्य तौर पर दूध, मूत्र, मल और मांस के जरिए।

Camel Flu: Covid like a risk factor

अनुमान है कि कतर में फुटबॉल का मैच देखने के आए करीब 12 लाख फैंस के इस फ्लू से संक्रमित होने की अत्यधिक संभावना है। तथा यहां के स्थानीय 29 लाख लोगों को और दुनिया भर से आए प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी इंफेक्शन का रिस्क है।

ये संक्रमण ऊंट के साथ डायरेक्ट या इनडायरेक्ट दोनों तरह के कनेक्शन से हो सकता है। चूंकि ये वायरस जेनेटिक ये आसानी से मनुष्यों और जानवरों के बीच फैल सकता है। स्टडी के अनुसार कैमल फ्लू के चलते कतर में वेक्टर बॉर्न बीमारियों का प्रकोप भी बना हुआ है। जैसे डेंगू, मलेरिया, रेबीज, खसरा, हेपेटाइटिस ए और बी आदि।

Camel Flu symptoms in Hindi

कैमल फ्लू के लक्षण बहुत हद तक कोरोना वायरस के लक्षणों के जैसे ही हैं। रेस्पिरेटरी सिंड्रोम से संक्रमण व्यक्ति को ये लक्षण महसूस हो सकते हैं।

  • सांस लेने में दिक्कत
  • बुखार
  • खांसी और जुकाम
  • दस्त
  • उल्टी
  • एबडोमन में दर्द
  • अपच
  • डायरिया और गैस
  • एलर्जी

इन लक्षणों के न दिखने पर भी कैमल फ्लू होने का रिस्क है। क्योंकि ये संक्रमण कई मामलों में एसिम्पटमैटिक भी हो सकता है।

Camel Flu: किसको है सबसे ज्यादा खतरा?

कैमल फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बुजुर्गों को, कम इम्यूनिटी वाले लोगों को, किडनी, कैंसर, डायबिटीज से पीड़ित लोगों को सबसे ज्यादा है। ये बीमारी और खतरनाक इसलिए है क्योंकि, ये MERS-COV वायरस से होता है, जो कोरोना के परिवार का ही सदस्य है। तथा इससे संक्रमित लोगों में करीब 35 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है। यानी की कैमल फ्लू से पॉजिटिव कुल मरीजों में से एक तिहाई पेशेंट अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Camel Flu Advisory by WHO

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कैमल फ्लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें इस बात पर खास ध्यान देने को कहा गया है कि, ऊंटों को छूने और उनके पास जाने से खास बचे। MERS-COV से बचने के लिए इन बातों का खास ध्यान रखें।

  • मास्क लगाएं
  • आंखों पर चश्मा लगाएं या फेस शील्ड का इस्तेमाल करें
  • साफ ग्लव्स यूज करें
  • बार बार हाथ धोएं
  • अच्छा वेंटिलेशन रखें
  • कम से कम लोगों के बीच जाएं।

इसी के साथ रेगुलर चेकअप और अच्छी डाइट भी संक्रमण से बचने में मदद करती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited