Covid के बाद दुनिया पर मंडराया इस संक्रामक flu का खतरा, WHO ने चेताया, क्या फिर लगेगा LOCKDOWN !

इन दिनों कतर (Qatar) में फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है और इसी के साथ दुनिया पर एक नए संक्रमण का खतरा भी मंडराने लगा है। ये है कैमल फ्लू (Camel Flu) जिस पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) भी अपनी चिंता जता रहा है।

What is camel flu in Hindi: कतर में इन दिनों फुटबॉल का सबसे बड़ा इवेंट फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022 in Qatar) चल रहा है। ऐसे में यहां से कैमल फ्लू के बढ़ते मामलों की भी लगातार पुष्टि की जा रही है। बड़े-बड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात की चेतावनी जारी की है कि, स्थिति कितनी नाजुक और खतरनाक बनी हुई है।

WHO ने भी अपनी चिंता जताई है, क्योंकि कतर और मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा ये संक्रमण जल्द ही दुनिया को भी अपनी चपेट में ले सकता है। और दोबारा कोरोना महामारी जैसी स्थिति बन सकती है। क्योंकि दोनों ही संक्रमण कोरोना के परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। 2012 में इस संक्रमण का पहला मामला आया था, और अब तक कुल 2600 लोगों के इससे संक्रमित होने की खबर आई है।

End Of Feed