ECG नहीं...ये नया डिवाइस बिना ब्लड टेस्ट के करेगा हार्ट अटैक के प्रति आगाह

Heart Attack Prediction Device: हाल ही में वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जिसके जरिए आप 5 मिनट के भीतर हार्ट अटैक की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ट्रोपीन प्रोटीन आई और टी के स्तर की जांच करता है। ट्रोपोनिन की स्थिति में बदलाव हार्ट अटैक को दावत देता है।

heart disease prediction, symptoms: इस डिवाइज के जरिए बिना ब्लड टेस्ट मिनटो में हार्ट अटैक की जानकारी

मुख्य बातें
  • हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़ो में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी।
  • प्रति मिनट 30 से 50 वर्ष के 4 लोग हो रहे हैं हार्ट अटैक का शिकार।
  • इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत करवाएं चेकअप।

Heart Attack Prediction Device: भारत में हार्ट अटैक से होने वाली मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ना जाने कितने युवा, बच्चे व बड़े बुजुर्ग हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा रहे हैं। हार्ट अटैक किसी भी उम्र में व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organitation) की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो ह्रदय रोग (Heart Disease) विश्व स्तर पर मौत का बड़ा कारण बनता जा रहा है। करीब 5 में से चार लोग दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गंवा रहे हैं। कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रति मिनट 30 से 50 वर्ष की उम्र के 4 लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। वहीं हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले 25 प्रतिशत लोगों की उम्र 35 साल से (Troponin Test Negative Means) कम है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि 18 से 20 साल के युवा भी तेजी से इसके चपेट में आ रहे हैं। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो देश की एक बड़ी आबादी हार्ट अटैक का शिकार हो सकती है।

संबंधित खबरें

हाल ही में वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो हार्ट अटैक के इलाज में तेजी लाएगी। इस डिवाइस के जरिए चेकअप कर व्यक्ति को इसके प्रति पहले आगाह किया जा सकेगा। कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों का दावा है कि, ईसीजी रिपोर्ट के जरिए 50 प्रतिशत तक पहले हार्ट अटैक की भविष्यवाणी की जा सकती है, लेकिन इस डिवाइस से शत प्रतिशत हार्ट अटैक की सही जानकारी (Troponin I Test) मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

इस डिवाइस के जरिए ह्रदय की कोशिकाओं में टोपोनिन प्रोटीन (Troponin I Normal Range) के मात्रा की जांच की जाती है। ट्रोपोनिन तीन प्रकार का टी, आई और सी होता है, जिसमें टी और आई दिल की मांसपेशियों को सिकोड़ने और रिलैक्स करने में अहम भूमिका निभाता है। इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्या है इस डिवाइस का नाम और कैसे करता है काम

संबंधित खबरें
End Of Feed