Real Life Weight Loss: बिना फैंसी खाना खाए बस इडली-डोसा से कम किया वजन, इस डाइट से शख्स ने घटाया 35 किलो वेट

Real Life Weight Loss: इंस्टाग्राम पर अपनी फिट्नेस जर्नी साझा करते रहने वाले एक शख्स जितिन वीएस ने अपना 35 किलो वजन कम कर लिया है और वो भी डाइट में साउथ इंडियन खानों के साथ। उन्होंने सोशल मीडिया पर वजन घटाने की पूरी प्रक्रिया और डाइट शेयर की है। आइए जानते हैं क्या है ये साउथ इंडियन वेट लॉस डाइट प्लान।

South Indian diet plan for weight loss

Real Life Weight Loss: इंस्टाग्राम पर जितिन ने एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने अपना वजन 105 किलो से 70 किलो कर लिया। इस विडियो में उन्होंने अपनी दिन भर में अपनाई गई डाइट के बारे में बताया जिससे उन्हें वजन घटाने में मदद मिली। जतिन ने इसे साउथ इंडियन डाइट प्लान कहा उनके दावे के मुताबिक इस डाइट से तेजी से फैट लॉस होता है। इसमें उनके सुबह के रूटीन, नाश्ते, लंच वगैरह की जानकारी है।

अगर फैट लॉस करना चाहते हैं तो आप भी इस दिनचर्या को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इस वजन घटाने वाली डाइट के बारे में।

सुबह की दिनचर्या : Morning routine for weight loss in Hindi

सुबह 6:30 बजे 1 गिलास गर्म पानी में नींबू मिलाकर पिएं। इसके बाद इच्छा हो तो बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी पिएं। सुबह 8:00 बजे नाश्ता करें, जिसमें 2 उबले अंडे लें इनसे 12 ग्राम प्रोटीन मिलेगा। फिर 2 छोटी इडली सांबर के साथ, जिससे 4-5 ग्राम प्रोटीन मिलेगा।

End Of Feed