बरसात के मौसम में शरीर में हो जाती है इस विटामिन की कमी, बचना है तो अपनाएं ये सरल टिप्स, नस-नस में भर जाएगा विटामिन

Vitamin D Deficiency In Rainy Season In Hindi: बरसात के मौसम में अक्सर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है, वे डाइट तो अच्छी लेते हैं लेकिन फिर भी बीमार पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि इसका एक बड़ा कारण शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। यहां जानें किस विटामिन की कमी बरसात में सबसे अधिक होती है और इससे बचने के उपाय...

Vitamin D Deficiency In Rainy Season In Hindi

Vitamin D Deficiency In Rainy Season In Hindi

Vitamin D Deficiency In Rainy Season In Hindi: बरसात के मौसम में लोग अधिक क्यों बीमार पड़ते हैं, इसका पीछे एक बड़ा कारण शरीर में पोषण की कमी भी हो सकती है। आपको बता दें कि बता दें कि बरसात के मौसम में सिर्फ आप जलजनित या मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में ही नहीं आते हैं, बल्कि कमजोरी इम्यूनिटी की वजह से भी लोग बीमार काफी अधिक पड़ते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि लोग बारिश के मौसम में सबकुछ हेल्दी खाते हैं, लेकिन फिर भी बार-बार बीमार पड़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान शरीर में एक ऐसे विटामिन की कमी हो जाती है, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह विटामिन सिर्फ आपको भोजन से नहीं, बल्कि इसे आपको धूप से भी प्राप्त होता है। बरसात के मौसम में शरीर में कौन सी विटामिन की कमी हो जाती है और इसे आप कैसे पूरा कर सकते हैं, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

बरसात के मौसम में हो जाती है शरीर में इस विटामिन की कमी

आपको बता दें कि बरसात के मौसम में लोगों के शरीर में सबसे अधिक विटामिन डी की कमी देखने को मिलती है। इसके पीछे का एक बड़ा कारण घर में रहना और बाहर मौसम में धूप कम निकलना है। बारिश के मौसम में बादल छाए रहते हैं और सूरज बादलों के पीछे छिप जाता है। ऐसे में इस मौसम में धूप बहुत कम देखने को मिलती है। लेकिन जैसा कि हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि धूप को विटामिन डी का सबसे बेहतरीन स्रोत माना जाता है। रोज बस 10-15 मिनट धूप में समय बिताने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है। इसके अलावा, लोग बारिश के मौसम में चाय-पकौड़े आदि का सेवन अधिक करते हैं और स्वस्थ चीजें कम खाते हैं, इसकी वजह से भी शरीर में इस विटामिन की कमी देखने को मिल सकती है।

शरीर के लिए जरूरी है विटामिन डी

आपको बता दें कि यह शरीर के लिए विटामिन डी बहुत आवश्यक न्यूट्रिएंट है। यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाने, हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी से बार-बार बीमार पड़ना, जोड़ों में दर्द, तनाव और डिप्रेशन आदि जैसी स्थितियां देखने को मिल सकती हैं।

बारिश के मौसम में पर्याप्त विटामिन डी कैसे लें

धूप के अलावा, अगर विटामिन डी के स्रोतों की बात करें तो यह अंडे, मशरूम, नॉन वेज फूड, गाय का दूध, फोर्टिफाइड मिल्क प्रोडक्ट्स, अनाज और सोया प्रोडक्ट्स में पाया जाता है। अगर आपको इस विटामिन की कमी से बचना है, तो इन फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप शाकाहारी हैं या डाइट से पर्याप्त विटामिन नहीं ले पा रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह से विटामिन डी सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल? तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान, जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

क्या नवरात्रि व्रत में मखाना खा सकते हैं व्रत के दौरान कितना सेफ इनका सेवन जानें ये फायदेमंद हैं या नुकसानदेह

क्या नवरात्रि व्रत में मखाना खा सकते हैं? व्रत के दौरान कितना सेफ इनका सेवन, जानें ये फायदेमंद हैं या नुकसानदेह

सुबह ग्रीन टी में मिलाकर पिएं ये पीली चीज दोगुना तेजी से होगा फैट बर्न खराब पाचन की चुटकियों में करेगा छुट्टी

सुबह ग्रीन टी में मिलाकर पिएं ये पीली चीज, दोगुना तेजी से होगा फैट बर्न, खराब पाचन की चुटकियों में करेगा छुट्टी

आंखों को रोशनी छीन सकती है डायबिटीज की बीमारी शुगर पेशेंट Eyesight को दुरुस्त रखने के लिए जरूर करें ये 4 काम

आंखों को रोशनी छीन सकती है डायबिटीज की बीमारी, शुगर पेशेंट Eyesight को दुरुस्त रखने के लिए जरूर करें ये 4 काम

वजन घटाने के लिए सुबह उठकर पीते हैं गर्म पानी तो न करें ये गलती चर्बी पिघलने के बजाए शरीर में बनेंगी खतरनाक बीमारियां

वजन घटाने के लिए सुबह उठकर पीते हैं गर्म पानी तो न करें ये गलती, चर्बी पिघलने के बजाए शरीर में बनेंगी खतरनाक बीमारियां

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited