Yoga For Back Pain: कमर दर्द ने कर रखा है परेशान, तो ये योगासन जल्द दिलाएंगे आराम
Yoga For Back Pain: गलत पोश्चर में बैठकर घंटों काम करने से इन दिनों ज्यादातर लोग कमर दर्द से परेशान हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन योगासन की मदद ले सकते हैं।
Yoga For Back Pain
Yoga For Back Pain: कमर दर्द इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। इससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। कमर दर्द की सबसे बड़ी वजह है घंटों एक जगह बैठे रहना या गलत बॉडी पॉश्चर में बैठकर काम करना। कमर दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं लेकिन फिर भी इस बीमारी का खात्मा नहीं होता है। ऐसे में आप योग की मदद से कमर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। योग ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। योग शारीरिक दर्द को धीरे-धीरे कम और फिर खत्म करने का काम करता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कमर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। संबंधित खबरें
भुजंगासन
कमर दर्द से छुटकारा दिलाने में भुजंगासन बेहद कारगर योग है। इस आसन को कोबरा मुद्रा या कोबरा पोज भी कहते हैं। इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। अब पैरों को आपस में मिलाएं और हथेलियों को सीने के पास कंधों की सीध में रखें। अब गहरी सांस लेते हुए शरीर के आगे के हिस्से को ऊपर की तरफ उठाएं। अपने दोनों हाथों को सीधा खड़ा रखें। करीब 15-20 सेकेंड के लिए इसी मुद्रा में रहें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको कमर दर्द से आराम मिल सकता है। संबंधित खबरें
शलभासन
शलभासन योग की मदद से भी आप कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए पेट के बल लेट जाएं, फिर दोनों हथेलियों को जांघों के नीचे रखें। इसके बाद दोनों पैर की एड़ियों को आपस में जोड़कर अपने पैर के पंजे को सीधे रखें। अब धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाने की कोशिश करें। पैरों को ऊपर ले जाते वक्त गहरी सांस लें। संबंधित खबरें
उष्ट्रासन
उष्ट्रासन करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाएं। रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाते हुए दोनों हाथों से एड़ियों को छूने का प्रयास करें। इस योगासन को करने से भी कमर दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।संबंधित खबरें
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।) संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited