DELHI-NCR में बढ़ रहा है Throat Infection का खतरा, जानिए बचाव के उपाय

Throat Infection Treatment:गले में खराश, आवाज बैठना और जलन होना यह सब सामान्य है, लेकिन जब यह समस्या बार-बार होने लगे तो गले में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। प्रदूषण और धुएं से गले में संक्रमण हो सकता है। बार-बार गले में संक्रमण होने से लंबे समय तक परेशानी हो सकती है।

How to treat throat infection:गले के संक्रमण का बढ़ रहा खतरा, जानिए बचने के उपाय

Throat Infection: अचानक गर्मी पड़ने के बाद मौसम तेजी से बदलता है और फिर कभी-कभी तूफान और बारिश होती है। इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। गर्मी में ठंडा पानी पीने और बारिश में आइसक्रीम खाने से गले में सूजन और दर्द होने लगता है। कुछ लोगों के लिए, दर्द इतना गंभीर हो जाता है कि बुखार तक आ जाता है। कई बार लोग इसे वायरल संक्रमण मान गले की खराश का इलाज नहीं करवाते हैं। ऐसे में डिप्थीरिया जैसी खतरनाक बीमारी का भी खतरा रहता है। इस मौसम में ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए और अचानक एसी से धूप और धूप से एसी के पास नहीं आना चाहिए।

मानसून और गर्मियों में सर्दी और खांसी सबसे आम होती है, जो गले को प्रभावित करती है। कई बार गले में एलर्जी भी हो जाती है, जिससे खाने-पीने में दिक्कत होने लगती है। अगर आपको भी यह समस्या है तो हमेशा दवा लेने की बजाय कुछ घरेलू उपाय आजमाएं। इससे गले की खराश और संक्रमण से राहत मिलेगी।

गले के इंफेक्शन का घरेलू उपचार - Home Remedies for Throat Infection

End Of Feed