Throat Infection: कोरोना के बाद इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे लोग, पीएम मोदी की सलाहकार परिषद के सदस्य भी चपेट में

कोरोना महामारी के बाद देश कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स से लोग परेशान हैं। इस बीच इन दिनों एक नई तरह की बीमारी ने लोगों को घेर लिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) भी इसकी चपेट में हैं।

Throat Infection: कोरोना महामारी के बाद देश कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है। कोविड का दर्द जिसने भी सहा, वो अभी तक उस दर्द से उबर नहीं पाया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स से लोग परेशान हैं। लोगों ने अपनी आदतों को बदला है जिसकी वजह से इम्यूनिटी मजबूत हुई है। बावजूद इसके इन दिनों एक नई तरह की बीमारी ने लोगों को घेर लिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) भी इसकी चपेट में हैं।

वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया था। संजीव सान्याल ने सोमवार को ट्वीट किया कि एक मुझे और मेरी तरह कई लोगों को गले के इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। गले का इन्फेक्शन सीने में भी समस्या पैदा कर रहा है। पूरे देश में और यहां तक कि दुनियाभर में यह वायरस फैला हुआ है।

बता दें कि इस स्थिति में गले में खराश महसूस होत है। साथ ही खले में खिचखिच होना यानी कफ जमना, गले में दर्द होना, गले में सूजन होना भी सामान्य है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि गर्म पानी का सेवन करें इससे आपके गले के अंदरूनी टिश्यूज की सिकाई हो जाती है। अगर आप गर्म पानी में नमक डालकर इस पानी से गरारे करते हैं तो इससे लाभ मिलेगा।

End Of Feed