थायराइड की वजह से बढ़ गया वजन तो आज से फॉलो करें ये डाइट प्लान, आसानी से 10 किलो तक घटेगा वेट, देखें एक्सपर्ट के सीक्रेट टिप्स
Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi: अगर आपको भी थायराइड है और सबकुछ हेल्दी खाने के बाद भी आपका लगातार वजन बढ़ रहा है, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट का बाताया एक सीक्रेट डाइट प्लान लेकर आए हैं। इसे फॉलो करने से आपको आसानी से 10 किलो तक वजन घटाने में मदद मिल सकती है। देखें थायराइड में वेट लॉस कैसे करें और थाइरोइड डाइट फॉर वेट लॉस।
Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi
Thyroid Diet Plan In Hindi: थायराइड एक खतरनाक बीमारी है, जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। इसकी वजह से महिलाओं में वजन कंट्रोल न रहने को लेकर काफी समस्या देखने को मिलती है। इसमें या तो उनका वजन अचानक बढ़ जाता है या फिर कम होने लगता है। इसके अलावा, थायराइड की वजह से महिलाओं को कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इनमें पीरियड्स रेगुलर न रहना, पीरियड्स के दौरान अनियमित ब्लड फ्लो,गंभीर दर्द और ऐंठन, पीसीओएस आदि। लेकिन ज्यादातर महिलाओं के साथ वजन बढ़ने की समस्या काफी देखने को मिलती है। वह इसे कम करने की बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन उनका वजन कम नहीं होता है। उनकी अक्सर यह शिकायत भी रहती है कि वह हमेशा घर का बना हेल्दी खाना खाते हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन लगातार बढ़ता रहता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप थायराइड होने पर सही डाइट फॉल करें तो आसानी से अपना वजन कम कर सकती हैं। अपने खानपान में कुछ मामूली से बदलाव करके आपको आसानी से मोटापे से छुटकारा मिल सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन डॉ. शिखा सिंह ने थायराइड से पीड़ित महिलाओं के लिए एक ऐसा डाइट प्लान शेयर किया है, जिसे फॉलो करके थायराइड से पीड़ित महिलाएं आसानी से वजन कम कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। देखें Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi.
थायराइड में वजन कम करने के लिए डाइट प्लान
मॉर्निंग ड्रिंक
सुबह के समय आपको सबसे पहले एक कप धनिया के बीज की हर्बल चाय बनाकर पीनी है। इसके लिए आपको बस एक टी पैन में एक कप पानी और 1 चम्मच धनिया के बीज लेने है और अच्छी तरह उबाल लेना है। इसे छानकर गर्म-गर्म ही पिएं।
ब्रेकफास्ट
आपको सबसे जरूरी चीज जिसका ध्यान रखना है कि आपको कभी भी अपना नाश्ता स्किप नहीं करना है। इस दौरान आप चने के चावल खा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कप रात भर भीगे और उबले हुए सफेद चने लेने हैं और चावलो को भी पहले से उबालकर रख लेना है। अब आपको एक फ्राई पैन में आपके 1 चम्मच तेल गर्म करने रखना है। उसके बाद जीरा, प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर आदि डालकर पका लें। इसमें हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर डालें और इसे भी पका लें। उसके बाद आपको चावल और चने डालकर इसमें फ्राई कर लेना है। बस आपके चिकपी राइस तैयार हैं। इसका सेवन करें। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा न खाएं। साथ में आप एक कप दही ले सकते हैं।
मिड मॉर्निंग स्नैक
इस दौरान आप कोई भी एक मौसमी फल खा सकते हैं। फल सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। ये कम कैलोरी में आपका पेट भरा रखेंगे और वेट लॉस में मदद करेंगे।
लंच
इस दौरान अपनी डाइट में साबुत मूंगदाल का सलाद शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रातभर पानी में भीगी या अंकुरित मूंग दाल लेनी है। एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन, जीरा डालें। उसके बाद अच्छी तरह प्याज, टमाटर काटकर डालें और चाट मसाला मिलाएं। इसमें अपनी मूंगदाल डालें और मिक्स करें। बस आपकी मूंगदाल सलाद तैयार है।
शाम के स्नैक
इस दौरान आप कोई हर्बल चाय जैसे ग्रीन टी ले सकते हैं। इसके साथ में नट्स खा सकते हैं। कुछ बीज जैसे कद्दू के बीज आदि भी शामिल कर सकते हैं। ब्राजील नट्स का सेवन बहुत लाभकारी माना जाता है, आप 1-2 खा सकते हैं।
डिनर
रात का खाना आपको 7 बजे से पहले खा लेना है। इस दौरान आपको कुछ हल्का खाने की कोशिश करनी चाहिए। आप इस दौरान ओट्स का सूप बनाकर पी सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करना है, इसमें लहसुन और अदरक डालकर पकाएं, थोड़ी सी हरी मिर्च और प्याज काटकर डालें और हक्का भून लें, अब आपको ओट्स डालने हैं और इन्हें भी थोड़ा फ्राई कर लेना है। अब आपको इसमें गाजर, बीन्स, मटर, शिमला मिर्च और टमाटकर डालने हैं। इन्हें भी हल्का भून लें और इसके बाद इसमें एक गिलास पानी डालकर पकाएं। ऊपर से धनिया डालें और ढककर पकाएं। अच्छी तरह पक जाने के बाद इसमें ऊपर से 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आपका सूप तैयार है।
इन चीजों से करें परहेज
जिन महिलाओं को थायराइड है उन्हें जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, सफेद ब्रेड, चीनी, सोडा, कोला, मिठाई, केक,पेस्ट्री आदि का सेवन कम से कम करना चाहिए। यह थायराइड ग्रंथि की सूजन बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। इनकी वजह से थायराइ़़ड फंक्शन बिगड़ती है और इसके लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं। ऐसे में इन बातों का सख्त ध्यान रखना चाहिए कि आप इन अनहेल्दी चीजों के सेवन से सख्त बचें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
किचन में रखी हैं ये 5 चीजें शरीर की चर्बी की दुश्मन, आयुर्वेद में माना गया है वेट लॉस के लिए रामबाण, अंदर धंसा देगी तोंद
Smog In Delhi Noida Ncr: स्मॉग क्या है? जहरीली हवा में सेहतमंद रहने के लिए कौन सी ड्रिंक पिएं, जानें कौन सा मास्क लगाएं
ऑफिस के काम ने बढ़ा दिया है तनाव का स्तर? जानें मेंटल हेल्थ सुधारने के 3 अचूक उपाय
नारियल पानी में घोलकर पी जाएं ये सस्ते बीज, बर्फ की तरह पिघला देगा शरीर की चर्बी, ऐसे करेंगे सेवन तो घटेगा तेजी से वजन
हार्ट अटैक को दावत देती हैं ये 5 चीजें, प्लेट से आज ही करें बाहर वरना दिल हो जाएगा बेहद कमजोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited