थायराइड की वजह से बढ़ गया वजन तो आज से फॉलो करें ये डाइट प्लान, आसानी से 10 किलो तक घटेगा वेट, देखें एक्सपर्ट के सीक्रेट टिप्स

Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi: अगर आपको भी थायराइड है और सबकुछ हेल्दी खाने के बाद भी आपका लगातार वजन बढ़ रहा है, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट का बाताया एक सीक्रेट डाइट प्लान लेकर आए हैं। इसे फॉलो करने से आपको आसानी से 10 किलो तक वजन घटाने में मदद मिल सकती है। देखें थायराइड में वेट लॉस कैसे करें और थाइरोइड डाइट फॉर वेट लॉस।

Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi

Thyroid Diet Plan In Hindi: थायराइड एक खतरनाक बीमारी है, जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। इसकी वजह से महिलाओं में वजन कंट्रोल न रहने को लेकर काफी समस्या देखने को मिलती है। इसमें या तो उनका वजन अचानक बढ़ जाता है या फिर कम होने लगता है। इसके अलावा, थायराइड की वजह से महिलाओं को कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इनमें पीरियड्स रेगुलर न रहना, पीरियड्स के दौरान अनियमित ब्लड फ्लो,गंभीर दर्द और ऐंठन, पीसीओएस आदि। लेकिन ज्यादातर महिलाओं के साथ वजन बढ़ने की समस्या काफी देखने को मिलती है। वह इसे कम करने की बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन उनका वजन कम नहीं होता है। उनकी अक्सर यह शिकायत भी रहती है कि वह हमेशा घर का बना हेल्दी खाना खाते हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन लगातार बढ़ता रहता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप थायराइड होने पर सही डाइट फॉल करें तो आसानी से अपना वजन कम कर सकती हैं। अपने खानपान में कुछ मामूली से बदलाव करके आपको आसानी से मोटापे से छुटकारा मिल सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन डॉ. शिखा सिंह ने थायराइड से पीड़ित महिलाओं के लिए एक ऐसा डाइट प्लान शेयर किया है, जिसे फॉलो करके थायराइड से पीड़ित महिलाएं आसानी से वजन कम कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। देखें Thyroid Diet Chart For Weight Loss In Hindi.

थायराइड में वजन कम करने के लिए डाइट प्लान

मॉर्निंग ड्रिंक

सुबह के समय आपको सबसे पहले एक कप धनिया के बीज की हर्बल चाय बनाकर पीनी है। इसके लिए आपको बस एक टी पैन में एक कप पानी और 1 चम्मच धनिया के बीज लेने है और अच्छी तरह उबाल लेना है। इसे छानकर गर्म-गर्म ही पिएं।

End Of Feed