Thyroid : कम उम्र में भी युवतियों को घेर रहा है थाइराइड, शरीर में हो रहे इन बदलावों को पहचानें

Thyroid : आजकल अधिकतर युवतियों में थायराइड की समस्या देखी जा रही है, जिसके कुछ संकेत नजर आ सकते हैं। जैसे- शरीर में थकावट, अत्यधिक पसीना आना, अनियमित मासिक धर्म चक्र और बार बार भूख का अनुभव होना इत्यादि। ऐसे लक्षणों के नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

ये लक्षण हो सकते हैं थाइरॉइड का संकेत ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • महिलाओं में देखे जाते हैं ये थायराइड के लक्षण
  • इन लक्षओं से पहचानें कहीं आपको भी तो थायराइड नहीं है
  • जानिए आखिर क्यों महिलाओं में अधिक होती है थायराइड की समस्या
Thyroid : थायराइड ग्लैंड विशेष ग्रंथियों में से एक है, जो उन हार्मोंस को ऑर्गनाइज करती है, जिनसे हड्डियों के विकास और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, महिलाओं के पीरियड्स साइकिल में उतार-चढ़ाव और हार्मोन में असंतुलन बने रहना और थायराइड विकारों के लिए भी यह जिम्मेदार होते हैं। वहीं कुछ स्टडी से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थायराइड की समस्या जल्दी शिकार बना सकती है और इन अध्ययनों के मुताबिक, किसी भी उम्र की महिला में थायराइड की परेशानी होने का खतरा समान रूप से रहता है।
संबंधित खबरें
थायरॉइड के प्रकार-
संबंधित खबरें
हाइपरथायराइडिज्म - (Hyperthyroidism)
संबंधित खबरें
End Of Feed