पैरों में बार-बार हो रही है झनझनाहट तो तुरंत लें डॉक्टर की सलाह, इन 5 बीमारियों का हो सकता है संकेत

Tingling In Legs symptoms Of Which Disease: अगर कोई व्यक्ति बार-बार हाथ-पैरों में झुनझुनी का सामना करता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें, जिससे कि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।

Tingling In Legs symptoms Of Which Disease

Tingling In Legs symptoms Of Which Disease: क्या आपको भी अक्सर पैरों में सुनसुनी और झुनझुनी महसूस होती है? लंबे समय तक एक ही पोजीशन में लंबे समय तक बैठने या पैरों को रखने की वजह झुनझुनी होना बहुत आम बात है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अक्सर इस समस्या का सामना करता है, तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि बार-बार पैरों में झनझनाहट महसूस होना कुछ बीमारियों का संकेत या लक्षण भी हो सकता है। आपको बता दें कि ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनमें पैरों में झनझनाहट महसूस होती है। इस तरह की समस्या होने पर आपको क्या करना चाहिए और पैरों में झनझनाहट होना किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है, इस लेख में विस्तार से जानें।

पैरों में झनझनाहट होना किन बीमारियों का लक्षण है - Tingling In Legs symptoms Of Which Disease

ऑटोइम्यून बीमारियां

कमजोर इम्यूनिटी, रूमेटाइड अर्थराइटिस और ल्यूपस आदि जैसी ऑटोइम्यून स्थितियां पैरों में झुनझुनी के पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं। इसलिए इसे ऑटोइम्यून स्थितियों के संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।

वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन

जब व्यक्ति किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आ जाता है, तो यह उनकी नसों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसकी वजह से पैरों में झनझनाहट होना बहुत सामान्य है। इसके अलावा, इसके कारण व्यक्ति को हाथों-पैरों में चुभन और दर्द भी महसूस हो सकता है।

End Of Feed