त्योहारों पर खूब खा लिया अनाप-शनाप तो आज से ही कर लें ये काम, सारा कचरा शरीर से चुटकियों में होगा बाहर, नहीं परेशान करें ये समस्याएं

Tips To Detox Body After Festive Season In Hindi: अगर त्योहारों पर आपने भी खूब उल्टा-सीधा खाया है और इसकी वजह से सेहत खराब हो रही है, तो इन सरल टिप्स को फॉलो करने से आपके शरीर का सारा कचरा साफ हो सकता है। इनकी मदद से आप त्योहार पर अनाप-शनाप खाने के बाद होने वाली कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं।

Tips To Detox Body After Festive Season In Hindi

Tips To Detox Body After Festive Season In Hindi: त्योहारों के सीजन में हम में से ज्यादातर लोगों ने खूब अपनी मनपसंद चीजों का आनंद लिया है। तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां खाई हैं। इस दौरान घरों में भी तला-भुना और मसालेदार चीजें काफी अधिक बनती है। अब दिक्कत यह है कि लोग त्योहारों पर जी भरकर खा तो लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं परेशान करती हैं, तो कुछ को ब्लोटिंग, वॉटर रिटेंशन और वजन बढ़ाने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति त्योहारों के कुछ दिनों बाद तक बनी रहती है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं अगर त्योहार के बाद आप अपने शरीर की आंतरिक सफाई या डिटॉक्स करें तो आप जल्द इन समस्याओं से बच सकते हैं। जब आपकी आंतों में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है, तो आपको पाचन संबंधी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं। साथ ही, इससे आपको भविष्य में नुकसान नहीं पहुंचता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर त्योहारों पर उल्टा-सीधा खाने के बाद बॉडी को डिटॉक्स कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके लिए कुछ सरल टिप्स बता रहे हैं।

त्योहारों पर उल्टा-सीधा खाने बाद ऐसे करें शरीर को डिटॉक्स - Tips To Detox Body After Festive Season In Hindi

फास्टिंग करें

शरीर की आंतरिक सफाई के लिए उपवास से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। कोशिश करें कि अगले दिन उपवास करें। उपवास के दौरान कुछ भी खाने से बचें और सिर्फ पानी पिएं। आप चाहें तो फल का फलों का रस भी पी सकते हैं। लेकिन कुछ भी भारी, अनाज, सब्जी, ड्राई फ्रूट आदि का सेवन आपको नहीं करना है। 24 घंटे का उपवास रखेंगे तो इससे बहुत लाभ मिलेगा।

End Of Feed