गर्मी में सर्दी की चपेट में आने से बचना है तो अपनाएं ये सरल टिप्स, नहीं परेशान करेगी बहती और बंद नाक की समस्या
Tips To Prevent Cold During Summer: गर्मियों में वातावरण में पनप रहे वायरस के संपर्क में व्यक्ति जैसे ही आता है, तुरंत सर्दी की चपेट में आ जाता है। इसलिए इस दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस दौरान होने वाली सर्दी आपको कई-कई दिनों तक परेशान कर सकती है।
Tips To Prevent Cold During Summer
Tips To Prevent Cold During Summer: आमतौर पर लोगों को ऐसा लगता है कि सर्दी-जुकाम की समस्या लोगों को ठंड के मौसम में अधिक परेशान करती है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। गर्मी के मौसम में भी लोगों को सर्दी बहुत जल्दी लग जाती है। यह गर्मी के दौरान होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है। गर्मी में होने वाली सर्दी को ग्रीष्मकालीन सर्दी कहा जाता है। यह आमतौर पर वातावरण में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और संक्रमण के कारण देखने को मिलती है। जिन लोगों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है, यह समस्या उन लोगों को अधिक परेशान करती है। वातावरण में पनप रहे वायरस के संपर्क में व्यक्ति जैसे ही आता है, तुरंत सर्दी की चपेट में आ जाता है। इसलिए इस दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस दौरान होने वाली सर्दी आपको कई-कई दिनों तक परेशान कर सकती है। यह आपको शारीरिक रूप से काफी कमजोर भी बना देती है। ऐसे में बेहतर है कि गर्मी में सर्दी से बचने के लिए आप पहले से जरूरी एहतियात बरतें। यहां जानें गर्मी में सर्दी से बचने के कुछ आसान टिप्स।
गर्मी में सर्दी से बचने के लिए जरूरी सावधानी - Tips To Prevent Cold During Summer In Hindi
सर्दी से पीड़ित लोगों से दूरी बनाएं
अगर कोई व्यक्ति पहले से सर्दी-जुकाम से पीड़ित है, तो ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाएं। हो सकता है वह संक्रमित हो और उसके संपर्क में आने से आपको भी संक्रमण हो जाए।
साफ-सफाई का ध्यान रखें
अपने आस-पास सफाई रखें। इसके अलावा, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें। हाथों के जरिए आप कई हानिकारक बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं। इसलिए इन्हें साबुन से धोएं या सैनिटाइज करते रहें।
बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने से बचें
यह संक्रमण के प्रसार को काफी बढ़ा देता है। हो सकता है कि आपने किसी संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाया हो या किसी ऐसी चीज को छुआ हु, जिस पर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद हों, ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को बार-बार छूते हैं, तो इसकी अधिक संभावना है कि नाक या मुंह के जरिए बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाएंगे।
इम्यूनिटी बढ़ाएं
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान दें। स्वस्थ, पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित डाइट लें। फल-सब्जियों का सेवन बढ़ाएं। इसके अलावा, नियमित एक्सरसाइज करें। इस तरह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
अच्छी नींद लें
अच्छी और पर्याप्त नींद आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करती है। इसके साथ-साथ यह आपको बीमार होने से भी बचाती है। इसलिए 8-9 घंटे की नींद लेना आवश्यक है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited