World Polio Day: आज है विश्व पोलियो दिवस, दुनियाभर में आज भी जारी है इस खतरनाक बीमारी से जंग, जानें कैसे फैलती है ये बीमारी
What Is Polio Symptoms Causes And Treatment: आज 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस को दुनियाभर में मनाया जा रहा है। लेकिन आज भी बहुत से लोग इस बीमारी से अनजान हैं। पोलियो की बीमारी कैसे फैलती है, इसके लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं, यहां जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ।
What Is Polio Symptoms Causes And Treatment
What Is Polio Symptoms Causes And Treatment: हर साल 24 अक्टूबर को दुनियाभर में विश्व पोलियो दिवस हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इस बीमारी के उन्मूलन के लिए वैश्विक प्रयासों को रेखांकित करना है। पोलियो या पोलियोमाइलाइटिस एक अत्याधिक संक्रामक वायरस जनित रोग है। यह पोलियोवायरस के कारण होता है। यह रोग विशेष रूप से बच्चों को प्रभावित करता है। इसकी वजह बच्चों में लकवा जैसी स्थितियां देखने को मिल सकती है। गंभीर मामलों में यह बच्चों में मृत्यू का कारण भी बन सकता है। हालांकि अधिकांश संक्रमित लोगों में इसके लक्षण हल्के होते हैं, लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामलों में यह मांसपेशियों और अंगों को प्रभावित कर जीवनभर की शारीरिक अक्षमता का कारण बन जाता है।
भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन हाल के कुछ महीनों में फिर से इस गंभीर बीमारी के मामले देखने को मिले, जिन्होंने पोलियो के खतरे को फिर से फोकस में ला दिया है। इस वायरस के तीन प्रकार (WPV1, WPV2, WPV3) हैं, जिनमें से WPV2 और WPV3 का उन्मूलन हो चुका है। अब केवल WPV1 वायरस चुनिंदा देशों में सक्रिय है। पोलियो की बीमारी कैसे फैलती है, इसके लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने शारदा हॉस्पिटल और शारदा केयर - हेल्थसिटी के न्यूरोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस. एच मित्तल से बात की। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..
पोलियो के कारण क्या हैं और यह बीमारी कैसे फैलती है - Polio Causes And How Does It Spread In Hindi
डॉ. एस. एच मित्तल के अनुसार, पोलियो की बीमारी पोलियोवायरस नामक संक्रमण से फैलती है, यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल या खांसने-छींकने से संपर्क में आने पर फैल सकता है। इसके साथ ही कुछ अन्य कारण भी इसके खतरे को बढ़ाते हैं जैसे,
- साफ-सफाई की कमी
- संक्रमित पानी या भोजन का सेवन
- वैक्सीन से वंचित रहना
पोलियो के लक्षण क्या हैं - Polio Symptoms In Hindi
डॉ. मित्तल की मानें तो पोलियो के लक्षण हरेक व्यक्ति में अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। ये लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति कौन से पोलियो के कौन से प्रकार से संक्रमित है। ऐसे में कुछ सामान्य लक्षण दिख सकते हैं जैसे,
हल्का पोलियो (Abortive Poliomyelitis)
- थकान
- बुखार
- गले में खराश
- उल्टी और दस्त
गैर-लकवाग्रस्त पोलियो (Non-paralytic Poliomyelitis):
- गर्दन में अकड़न
- मांसपेशियों में दर्द
- तेज सिरदर्द और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
लकवाग्रस्त पोलियो (Paralytic Poliomyelitis):
- मांसपेशियों में ऐंठन
- शरीर के अंगों का लकवा (स्पाइनल पोलियो)
- सांस लेने और बोलने में कठिनाई (बुलबार पोलियो)
पोलियो से बचाव के उपाय - How To Prevent Polio In Hindi
बच्चे को पोलियो से बचनेा के लिए सबसे जरूरी टीकाकरण है। बचपन में नियमित रूप से पोलियो के चार टीके लगाने की सलाह दी जाती है,
- पहला टीका: 2 महीने की उम्र में
- दूसरा टीका: 4 महीने की उम्र में
- तीसरा टीका: 6-18 महीने की उम्र में
- बूस्टर डोज: 4-6 साल की उम्र में
इसके अलावा, स्वच्छता का ध्यान रखना, हाथों की साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल का सेवन पोलियो के प्रसार को रोकने में मदद करता है।
यात्रा के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी पोलियो प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा से पहले टीकाकरण आवश्यक है।
पोलियो का इलाज क्या है - Treatment Of Polio In Hindi
डॉ. मित्तल के अनुसार, पोलियो का कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को प्रबंधित करने के लिए ये उपाय किए जाते हैं:
- फिजियोथेरेपी: लकवाग्रस्त मांसपेशियों की कार्यक्षमता बहाल करने में मददगार।
- दर्द निवारक दवाएं: मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए।
- रेस्पिरेटरी सपोर्ट: साँस संबंधी कठिनाइयों के लिए वेंटिलेटर का उपयोग।
- आराम और पोषण: रोगी को भरपूर आराम और तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है।
भारत ने पोलियो-मुक्त देश बनने की दिशा में ऐतिहासिक सफलता पाई है, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए सतर्कता जरूरी है। नियमित टीकाकरण और सफाई के प्रति जागरूकता इस खतरनाक बीमारी से बचाव के सबसे प्रभावी उपाय हैं। विश्व पोलियो दिवस का उद्देश्य इन प्रयासों को जारी रखना और पोलियो के खिलाफ जंग को वैश्विक स्तर पर जीतना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited