हाई कोलेस्ट्रॉल रोगी सुबह बस 1 कप पिएं ये लास जूस, नस-नस में भरे कोलेस्ट्रॉल की कर देगा छुट्टी
Tomato Juice Benefits In High Cholesterol: हमारे किचन में मौजूद कई चीजें कोलेस्ट्रॉल कम करने में किसी रामबाण से कम नहीं हैं। आपको बता दें कि अगर आप नियमित टमाटर का जूस पिएं, तो इससे भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लाल सब्जी का जूस आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।
Tomato Juice Benefits In High Cholesterol
Tomato Juice Benefits In High Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल के रोगी अगर समय रहते बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर लगाम न लगाएं, तो यह उनके स्वास्थ्य के लिए काफी घातक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नसों व धमनियों में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल जानलेवा हो सकता है। यह नसों की दीवारों पर जमने लगता है और धीरे-धीरे नसों को संकरा या संकुचित करता है। लंबे समय में यह नसों को पूरी तरह ब्लॉक भी कर सकता है। इस गंभीर स्थिति को हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों का खतरा बढ़ाने वाले प्रमुख जोखिम कारकों में से एक माना जाता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक, फेलियर, स्ट्रोक, नर्व डैमेज आदि जैसी गंभीर स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। इसलिए इसे समय रहते कंट्रोल किया जाना बहुत आवश्यक है। क्या आप जानते हैं जीवनशैली में कुछ सरल बदलाव और हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करके आसानी से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हमारे किचन में मौजूद कई चीजें कोलेस्ट्रॉल कम करने में किसी रामबाण से कम नहीं हैं। आपको बता दें कि अगर आप नियमित टमाटर का जूस पिएं, तो इससे भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको इसके फायदे और सेवन का तरीका बता रहे हैं।
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए टमाटर का जूस पीने के फायदे - Tomato Juice Benefits To Lower Cholesterol In Hindi
आपको बता दें कि टमाटर पोषक तत्वों का पावर हाउस हैं। इनमें शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लगभग सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह विटामिन ए, बी, सी, फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम आदि से भरपूर होता है। इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। इसके साथ-साथ टमाटर में लाइकोपीन नामक एक्टिव कंपाउंड भी होता है। नियमित टमाटर का जूस पीने से शरीर की सूजन कम होती है।
यह फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करने और शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है, जो शरीर में चर्बी और कोलेस्ट्रॉल के निर्माण में योगदान देते हैं। इसके साथ-साथ टमाटर का जूस पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। यह शरीर में स्वस्थ वजन को बनाए रखने और बढ़े हुए वजन को कम करने में भी मदद कर सकता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल रोगियों में होने वाली एक आम समस्या है। ऐसे में यह जूस कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए टमाटर का जूस कैसे पिएं - How To Drink Tomato Juice For Lowering Cholesterol In Hindi
जो लोग बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से परेशान रहते हैं, वे सुबह के समय नियमित एक कप टमाटर का जूस पी सकते हैं। दिन की शुरुआत करने के लिए यह एक शक्तिशाली मॉर्निंग ड्रिंक है। लेकिन ध्यान रखें कि जिन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं, वे डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें। क्योंकि यह कुछ लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
जवानी में ही सफेद हो रहे हैं बाल तो खाएं ये 5 चीज, बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले घने, थम जाएगा हेयर फॉल
सुबह देर तक सोने वाले सावधान! शरीर को धीरे-धीरे घेर लेती हैं ये 5 बीमारियां, डॉक्टर भी नहीं ढूंढ पाते इलाज
घंटों मेहनत और भूखा रहकर भी नहीं कम हो रहा बैली फैट, तो अपनाएं ये डाइट हैक तेजी से कम होगा कमर का साइज
क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड? जानें इसे बढ़ाने में कौन सी गलतियां हैं जिम्मेदार, वरना चलने फिरने में होगी भारी दिक्कत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited