Disadvantages of Tomato: इन बीमारियों में भूलकर भी न करें टमाटर का सेवन, वरना सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Disadvantages Of Tomato: टमाटर का इस्तेमाल लगभग हर किचन में किया जाता है। सब्जी बनाने में, सलाद व चटनी बनाने में टमाटर का इस्तेमाल जरूर होता है। टमाटर एक ऐसा वेजिटेबल है जो हर सीजन में मिलता है। इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ यह शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है।

मुख्य बातें
  • सब्जी में ही नहीं टमाटर की चटनी, टमाटर की प्यूरी, लगभग हर किसी को पसंद होती है
  • टमाटर से कई समस्याएं भी हो सकती है
  • टमाटर के अगर कई फायदे हैं तो उसके नुकसान भी अनगिनत है

Disadvantages Of Tomato For Health: टमाटर खाने में स्वाद को दोगुना कर देता है। किसी भी सब्जी में टमाटर पड़ जाए तो खाना और टेस्टी बन जाता है। सिर्फ सब्जी में ही नहीं टमाटर की चटनी, टमाटर की प्यूरी, लगभग हर किसी को पसंद होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह टमाटर कई समस्याएं भी पैदा कर सकता है। टमाटर के अगर कई फायदे हैं तो इसके नुकसान भी अनगिनत है और इससे होने वाले नुकसान शरीर में कई समस्याएं पैदा करते हैं। पथरी और डायरिया से पीड़ित मरीज को भूलकर भी टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।

End Of Feed