Tooth Ache Home remedies: दांत के दर्द को दूर करेगी किचन में रखी ये चीजें, तुरंत मिलेगा आराम

Home remedies for tooth pain: दांत शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग में से एक है। बाल और स्किन के साथ-साथ इसका भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। दांत में जब कुछ खराबी होती है तो असहनीय दर्द होने लगता है। ऐसे में आप यदि पहले से ही अपने दांत का ख्याल रखेंगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी।

Tooth Ache

मुख्य बातें
  • गलत खान-पान से हो सकता है दांत में दर्द
  • किचन में मौजूद सामान से करें दांत दर्द का इलाज
  • घरेलू उपायों से दांत दर्द से मिलेगा आराम।

Home remedies for tooth pain: गलत खानपान , सही तरीके से ब्रश न करना, मसूड़ों में सूजन,दांत में कीड़ा लगना इन सभी के कारण दांतों में असहनीय दर्द होता है और फिर समझ नहीं आता कि तुरंत में क्या करें जिससे दर्द में थोड़ी राहत मिले। अगर आपको भी डॉक्टर के पास जाने में समय लग रहा है और दर्द से निजात पाना है ,तो घर पर ही अपनी किचन में मौजूद सामान से दांत के दर्द का इलाज कर सकते हैं ।इन घरेलू उपायों से दांत के दर्द में आराम भी मिलेगा और दवा लेने से भी बच जायेंगे । आइए जानते है दर्द में ये चीज़े हैं रामबाण।

एक रूई लें, उसे पानी में भीगो लें ,अब उस पर बेकिंग सोडा छिड़के,फिर दर्द वाले दांत पर अच्छी तरह से घुमाए। कम से कम 5 मिनट तक ऐसे ही करें। इसके अलावा गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसका कुल्ला भी कर सकते हैं। दवा खाने से पहले इसे आजमा कर देखें यह दर्द में तुरंत आराम कर देगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed