Top Blood Tests You Must Get Done: साल में इतनी बार करवाना जरूरी है ब्लड टेस्ट, खून की जांच कम करती है इन खतरनाक बीमारियों का रिस्क

पहला सुख बेशक ही निरोगी काया होती है, ऐसे में हर किसी साल भर में कम से कम एक बार अपना पुरा मेडिकल चेकअप और जरूरत अनुसार खून की जांच करवानी ही चाहिए। यहां देखें ऐसी 5 खून की जांच जो आपको साल में एक बार तो करवानी ही चाहिए, ताकि डायबिटीज, थायरॉइड, किडनी की समस्या कम हो।

Top 5 blood tests you must get done to avoid diabetes thyroid organ failure full medical checkup every year

Top Blood Tests You Must Get Done: स्वास्थ्य से बढ़कर बेशक ही कोई चीज नहीं होती है, ऐसे में हर किसी को ही साल भर में एक बार अपने पूरे शरीर की जांच नहीं तो जरूरत वाले ब्लड टेस्ट्स करवाने ही चाहिए। सारी बड़ी-छोटी बीमारियों का इलाज करने के लिए खून की जांच की जाती है, ऐसे में जरूरी नहीं कि कोई लक्षण नजर आने पर ही आप अपनी जांच और इलाज करवाएं। बल्कि आपको साल में एक बार तो इंफेक्शन्स, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, किसी विटामिन की कमी, HIV आदि की जांच करवा लेनी चाहिए। यहां देखें ऐसी 5 खून की जांच जो आपको साल में एक बार तो करवानी ही चाहिए, ताकि डायबिटीज, थायरॉइड, किडनी आदि जैसी गंभीर समस्याओं का रिस्क कम किया जा सके।

संबंधित खबरें

ब्लड टेस्ट से क्या पता चलता है? What Does Blood Test Show

संबंधित खबरें

खून पूरे शरीर में भिन्न भिन्न तत्व पहुंचाने का एक कॉमन माध्यम है। जो न केवल पोषक तत्व आदि शरीर के अंगों तक पहुंचाता है, ब्लकि किटाणुओं कुछ बीमारी, वायरस, किटाणु भी। इसलिए समय समय पर खून की जांच करते रहने आवश्यक है। इस तरह के ब्लड टेस्ट्स से डायबिटीज, एचआईवी, एनीमिया, कोरोनरी हार्ट की बीमारियां आदि वक्त रहते पहचानी जा सकती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed