घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं तो सुबह पानी में घोलकर पिएं ये आयुर्वेदिक चूर्ण, जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को खींचकर निकालेगा बाहर

Triphala Churna Benefits In Hindi: आप कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को पिघलाकर बाहर निकाल सकते हैं। आपको बता दें कि अगर सुबह के समय गर्म पानी में त्रिफला पाउडर मिलाकर पिएं, तो यह भी आपकी जोड़ों के दर्द से राहत पाने में बहुत मदद कर सकता है।

Triphala Benefits To Reduce Uric Acid

Triphala Benefits To Reduce Uric Acid

Triphala Churna Benefits In Hindi: क्या थोड़ा-बहुत चलने पर आपकी भी घुटनों का दर्द सताने लगता है? सीढ़ियां-चढ़ने उतरने में परेशानी महसूस होती है? तो आपको बता दें कि ऐसा होने का एक बड़ा कारण जोड़ों में यूरिक एसिड का बढ़ना भी हो सकता है। यह स्थिति रक्त में प्यूरीन नामक पदार्थ की मात्रा अधिक बढ़ने के कारण देखने को मिलती है। यह हानिकारक पदार्थों जोड़ों व नसों के आसपास जमा होने लगता है। इसकी वजह से उनमें जकड़न व सूजन की समस्या हो जाती है, जिसकी से जोड़ों में गंभीर दर्द और सूजन की समस्या देखने को मिल सकती है। अगर समय रहते इस स्थिति के लिए उपचार न लिया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है। इसकी वजह गठिया जैसी जोड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। अच्छी बात यह है कि अगर आप कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को पिघलाकर बाहर निकाल सकते हैं। आपको बता दें कि अगर सुबह के समय गर्म पानी में त्रिफला पाउडर मिलाकर पिएं, तो यह भी आपकी जोड़ों के दर्द से राहत पाने में बहुत मदद कर सकता है। यह जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को कम करने में बहुत कारगर है। इस लेख में हम आपको इसके फायदे और सेवन का तरीका बता रहे हैं।

जोड़ों में जमा यूरिक एसिड कम करने में ऐसे फायदेमंद है त्रिफला - Triphala Benefits To Reduce Uric Acid

आपको बता दें कि त्रिफला तीन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का एक अद्भुत मिश्रण है। इसे आंवला, हरड़ और बहेड़ा जैसी शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की मदद से तैयार किया जाता है। इस चूर्ण की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में बहुत कारगर है। यह शरीर में मौजूद सभी हानिकारक कण और अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है। नियमित त्रिफला का सेवन करने से रक्त में प्यूरीन को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। साथ ही, जोड़ों में इसका संचय कम होता है। इसके साथ-साथ यह शरीर में त्रिदोष (वात, पित्त और कफ) के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। किडनी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और अतिरिक्त प्यूरीन को फिल्टर करके बाहर निकालने में यह बहुत लाभकारी है। प्यूरीन को बाहर निकालने के साथ-साथ यह जोड़ों की सूजन कम करने और दर्द से राहत प्रदान करने में भी कारगर है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में शरीर को ठंडा रखेगी ये देसी चीज

यूरिक एसिड कम करने के लिए त्रिफला का सेवन कैसे करें - How To Take Triphala To Reduce Uric Acid

अगर आर त्रिफला के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसका कई तरह से सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन का सबसे आसान तरीका सुबह उठने के बाद एक गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाकर पीना। आप चाहें, रात में सोने से पहले भी इसका सेवन कर सकते हैं। पानी के अलावा, आप दूध में मिलाकर भी त्रिफला का सेवन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वजन बढ़ाने के लिए सुबह खाएं ये सुपरफूड

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited