Tripura HIV Case: देश के इस राज्य में फैला HIV, 828 स्टूडेंट्स हुए पॉजिटिव, 47 की संक्रमण से मौत
HIV Spread In Tripura 828 Students Positive: त्रिपुरा राज्य में एचआईवी तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि राज्य में संक्रमण की चपेट में 828 लोग आ चुके हैं। इसकी वजह से कई छात्र अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में इस वायरस को लेकर जागरूकता होना बहुत जरूरी है। यहां जानें इसके बारे में सबकुछ..
HIV Spread In Tripura 828 Students Positive
HIV Spread In Tripura 828 Students Positive: देश में HIV के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं। आपको बता दें कि त्रिपुरा में छात्रों में एचआईवी फैलने की खबर सामने आई है। राज्य में 828 लोग एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, 47 छत्र इसकी वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने इस बात की पुष्टि की है। सोसाइटी ने 220 स्कूल और 24 कॉलेज में ऐसे छात्रों की पहचान की है, नशीली दवाओं के इंजेक्शन लेते थे। यह डाटा राज्य के 164 स्वास्थ्य सुविधाओं से लिया गाया है। इसमें राज्य के सभी ब्लॉक शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संक्रमण की चपेट मं आए 572 छात्र अभी जीवित हैं। साथ ही, बहुत से छात्र उच्च शिक्षा के लिए त्रिपुरा से बाहर चले गए हैं।
लाइलाज बीमारी है HIV
आपको बता दें कि ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) एक गंभीर संक्रमण है, जिसका कोई उपचार नहीं है। यह वायरस व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है। यह लगातार इम्यूनिटी को कमजोर बनाता है। इसकी वजह से व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ने लगता है। अगर एक बार कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो यह जीवन भर के उसके शरीर में रहता है। भले ही इसका कोई उपचार नहीं है, लेकिन डॉक्टर दवाओं की मदद से इम्यूनिटी को बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे लंबे समय तक एचआईवी के साथ जीवित रहने में मदद मिल सकती है। एचआईवी के कारण ही एड्स की बीमारी होती है।
एचआईवी कैसे फैलता है
यह संक्रमण तब फैलता है, जब शरीर में एचआईवी से संक्रमित रक्त चला जाता है। यह कई तरह से फैल सकता है। इसका एक बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध है। इसके अलावा, एक ही इंजेक्शन आदि के प्रयोग करने से भी वायरस फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के रक्त में संपर्क में आने से भी यह रोग फैल सकता है।
ये लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास - Symptoms Of HIV In Hindi
एचआईवी से संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण आमतौर पर सामान्य संक्रमण के समान ही देखने को मिलते हैं। बुखार आना, ठंड लगना, त्वचा में एलर्जी, दाने, चकत्ते, बार-बार बीमार पड़ना, गले में खराश, बहुत थकान रहना, रात को पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, मुंह में छाने आदि इसके कुछ आम लक्षण हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited