Excessive Sweating: हमेशा पसीना आना हो सकता है नुकसानदायक, ये आयुर्वेदिक उपाय तुरंत दिलाएंगे छुटकारा

Excessive Sweating : बिना किसी शारीरिक परिश्रम के या ठंड के मौसम में हाथ पैर से अत्यधिक पसीना आना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा अधिक पसीने का बाहर आना बैक्टीरियल इंफेक्शन , हाइपरहाइड्रोसिस से ग्रसित लोग , मोनोपॉज, अधिक डिप्रेशन भी मुख्य कारण हो सकता है।

अधिक पसीना आने से परेशान हैं तो आजमाएं ये हर्बल टिप्स

मुख्य बातें
  • अधिक पसीना आने के हो सकते हैं कई बड़े नुकसान
  • ज्यादा पसीना आने के हो सकते है कई कारण
  • अधिक पसीने से बचने के लिए आजमाएं आयुर्वेदिक उपचार

Excessive Sweating: किसी भी मनुष्य को गर्मी के मौसम के कारण पसीना आना एक सामान्य लक्षण है। शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ (Toxins) पसीने के साथ ही बाहर निकल जाते हैं, जिससे हमारी बॉडी की गंदगी बाहर निकलने के साथ ही त्वचा की कसावट और निखार भी बरकरार रहता है। पसीने में यूरिया, नमक, अमोनिया और चीनी जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर के तापमान को नॉर्मल बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं, पसीना आने के कई और भी कारण हो सकते हैं, जिनमें कड़ी मेहनत या वर्कआउट शामिल होता है, हालांकि बिना किसी एक्टिविटी के ज्यादा पसीना आना सेहत के लिए अच्छे संकेत नहीं होते हैं।

संबंधित खबरें

जब शरीर से पसीना निकालने वाली ग्रंथियां सामान्य से ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं, तो इस स्थिति को प्राइमरी या फोकल हाइपरहाईड्रोसिस कहा जाता है। इससे बचने के कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई किए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed