Turmeric Water Benefits: हल्दी का पानी पीने मजबूत होती है इम्यूनिटी, अमिताभ बच्चन के ट्रेनर से जानें फायदे

Turmeric Water Benefits in Hindi: अपने दिन की शुरूआत हल्दी का पानी पीने से करेंगे तो कुछ ही दिन के अंदर आपकी हेल्थ को जबरदस्त फायदे होंगे। हेल्थ एक्सपर्टस बताते हैं कि हल्दी में मौजूद बायोएक्टिव तत्व ‘करक्यूमिन’ में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सडेंट और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। जो इसे हेल्थ के लिए बहुत अच्छा बनाता है।

Turmeric Water Benefits in hindi (Istock)

Turmeric Water Benefits in Hindi, Haldi Water ke fayde: हमारी हेल्थ को अच्छा बनाए रखने में हमारे खान-पान का बहुत बड़ा रोल होता है। हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ट्रेनर शिवोहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि, कैसे वह रोज सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीते हैं। जो उनके मजबूत इम्यून सिस्टम का एक बड़ा कारण है। इसी बात को आज हम गहराई से समझते हैं कि कैसे हल्दी का पानी हमारी बॉड़ी इम्यूनिटी को मजबूत करता है।

आयुर्वेद के एक्सपर्ट बताते हैं कि आप जो कुछ भी खाते हैं आपका शरीर और स्वास्थ्य वैसा ही बन जाता है। हल्दी का प्रयोग हमारी संस्कृति में बहुत प्राचीन समय से किया जा रहा है। हल्दी के नियमित सेवन से हमारे शरीर से बहुत से रोग दूर होते हैं, इसलिए हल्दी को सुपरफूड भी कहा जाता है। अमिताभ बच्चन के ट्रेनर ने साझा किए हुए वीडियो में दिखाया है कि कैसे हल्दी वाले इस सुपर-ड्रिंक को बनाया जाता है।

वीडियों में शिवोहम बताते हैं कि इस ड्रिंक में हल्दी के साथ-साथ आंवला, एलोवेरा और व्हीटग्रास को भी शामिल करके पीना चाहिए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि हल्दी, एलोवेरा, आंवला और व्हीटग्रास से युक्त ये सुपर ड्रिंक आपकी ओवरऑल हेल्थ और डायजेशन को अच्छा रखता है। इसके साथ ही सुबह-सुबह ये ड्रिंक पीने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक फील करते हैं।

End Of Feed