Elon Musk Weight Loss: ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने घटाया 13 किलो से ज्यादा वजन, खुद बताया कम करने का राज

Elon Musk Weight Loss: एलन मस्क ने दरअसल इंटरमिटेंट फास्टिंग का जिक्र किया था, जिसे उन्होंने एक अच्छे दोस्त की सलाह पर अपनाया है। इसके अलावा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग के साथ नौ किलो वजन कम किया है और बहुत स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

elon musk

ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने घटाया 13 किलो से ज्यादा वजन।

Elon Musk Weight Loss: ट्विटर (Twitter) के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग 30 पाउंड, या लगभग 13.6 किलोग्राम वजन कम किया है। दरअसल मस्क ने ये खुलासा एक ट्विटर यूजर के जवाब में दिया, जिसने टिप्पणी की थी कि मस्क ने बहुत वजन कम (Weight Loss) किया है। एक यूजर ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि आपने काफी वजन कम किया है, एलन! शानदार काम जारी रखें।

एलन मस्क ने घटाया 13 किलो से ज्यादा वजन

एक ट्विटर थ्रेड में एक दूसरे यूजर ने पूछा कि इतने फर्क के लिए आपने किया क्या, जिसके लिए मस्क ने जवाब दिया कि ये उपवास, मधुमेह की दवा ओजेम्पिक/वेगोवी और मेरे पास कोई स्वादिष्ट भोजन नहीं है का संयोजन है। हालांकि अक्टूबर में वापस मस्क ने 51 साल की उम्र में अपनी चरम फिटनेस के पीछे का रहस्य इंटरमिटेंट फास्टिंग बताया।

एलन मस्क का नया फैसला, किस फोन से हुआ Tweet अब नहीं चलेगा पता

एलन मस्क ने दरअसल इंटरमिटेंट फास्टिंग का जिक्र किया था, जिसे उन्होंने एक अच्छे दोस्त की सलाह पर अपनाया है। इसके अलावा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग के साथ नौ किलो वजन कम किया है और बहुत स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

क्या एलन मस्क से हो गई है गलती? अरबों डॉलर के जुर्माने के खतरे में ट्विटर!

वहीं एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 29 नवंबर से वेरिफिकेशन के साथ अपनी 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को इस बार फिर से अधिक 'रॉक सॉलिड' के साथ लॉन्च करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि नई रिलीज के साथ अगर आप वेरिफाइड नाम को बदलते हैं तो आपको चेकमार्क का नुकसान होगा जब तक कि ट्विटर द्वारा सेवा की शर्तो को पूरा करने के लिए नाम की पुष्टि नहीं की जाती है। (इनपुट- आईएएनएस के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited