फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, JN.1 के दो नए लक्षणों की हुई पहचान, जानें बचाव के उपाय
कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले भी भारत में काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अलग अलग राज्यों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के नए लक्षणों की पहचान की गई है। जानें क्या हैं वो लक्षण
Corona JN1
कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी अलग-अलग राज्यों में इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसके नए लक्षणों की पहचान की है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
JN.1 के दो नए लक्षणों की हुई पुष्टि
कोरोना के JN.1 वैरिएंट के लक्षण भी इसके अन्य वैरिएंट्स से मिलते-जुलते हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट के दो नए लक्षण होने का दावा किया है। यूके हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोविड 19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के नए लक्षणों में आपको एंग्जाइटी और नींद आने में समस्या जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। यूके ऑफिस फॉर नेश्नल स्टैटिक्स ने दिसंबर 2023 में ही इन लक्षणों के होने की पुष्टि की थी। अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
JN.1 वैरिएंट के अन्य लक्षण
कोविड के अन्य लक्षणों की बात करें तो इनमें सांस लेने से जुड़ी समस्या शामिल है।
संक्रमित होने के बाद आपको बुखार और कफ जैसी भी समस्या हो सकती है।
JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद आपको गले में दर्द, खराश होने के साथ ही साथ नाक बहने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
JN.1 वैरिएंट के शुरूआती लक्षणों में शरीर में दर्द होना भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited