टाइफाइड बुखार को जड़ से खत्म कर देंगे ये घरेलू उपाय, दस्त-पेट दर्द से मिलेगी तुरंत राहत

Typhoid Ke Gharelu Upchar: अगर आप या फिर आपके घर का कोई सदस्य टाइफाइड बुखार से पीड़ित है तो इन घरेलू उपाय से तुरंत राहत पा सकते हैं।

Typhoid Ke Gharelu Upchar

Typhoid Ke Gharelu Upchar: टाइफाइड बुखार होना एक आम बीमारी है। इससे कोई भी प्रभावित हो सकता है। यह बीमारी साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया (salmonella typhi bacteria) के कारण होती है। इस बुखार में संक्रमित व्यक्ति का तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है। इसे मियादी बुखार के नाम से भी जाना जाता है। अगर समय रहते इसका इलाज ना किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि टाइफाइड कैसे होता है। टाइफाइड दूषित पानी या भोजन का सेवन करने से होता है। ऐसे में अगर आप बाहर किसी जगह पर खाना खा रहे हैं या पानी पी रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें वह साफ-सुथरी हो। टाइफाइड से छुटकारा पाने के लिए लोग डॉक्टर के पास खूब चक्कर लगाते हैं और तमाम तरह की दवाओं का भी सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है घरेलू उपाय अपना कर आप टाइफाइड से छुटकारा पा सकते हैं।

संबंधित खबरें

टाइफाइड के लक्षण

बुखार आना

भूख कम लगना

सिर दर्द की समस्या

अधिक ठंड महसूस होना

अधिक कमजोरी होना

दस्त की समस्या

छाती में जलन

कब्ज की समस्या

टाइफाइड का घरेलू इलाज

तुलसी का काढ़ा

संबंधित खबरें

तुलसी एंटीबायोटिक और रोगाणुरोधी है। ऐसे में ये टाइफाइड की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक है। इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें और तीन से चार बार दिन भर में पिएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed