लिवर का काल बन जाती है ये लाइफस्टाइल, आज ही पहचान कर करें बदलाव, वरना ट्रांसप्लांट की आएगी नौवत
Fatty Liver Problem: फैटी लिवर तेजी से बढ़ती एक खतरनाक बीमारी है। जिससे आज बहुत से लोग परेशान हैं। यदि आप भी अपने लिवर का ख्याल रखना चाहते हैं तो इसके लिए लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव कर लेने चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फैटी लिवर लिवर डैमेज तक पहुंच सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.. और पढ़ें
लिवर हमारे शरीर का एक सबसे जरूरी ऑर्गन है, जो हमारे शरीर में ऊर्जा पैदा करने का काम करता है। क्योंकि यही वह अंग है जहां हमारे पाचन की प्रक्रिया पूरी होती है। इसके अलावा हमारा लिवर हमारे शरीर की सफाई का भी काम करता है। जी हां इसलिए लिवर को शरीर का सफाई कर्मचारी भी कहा जाता है। शरीर में बनने वाले विषाक्त पदार्थों को बाहर करके हमारे शरीर की सफाई करने का काम लिवर ही करता है। इसलिए इसकी सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी लाइफस्टाइल मिस्टेक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिवर को बर्बाद कर देती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
इन आदतों को छोड़ दें फैटी लिवर के मरीज
अल्कोहल का न सेवन
शराब को केवल सामाजिक बुराई के तौर पर देखना ठीक नहीं है, यह हमारी सेहत के लिए भी उतना ही खराब होती है। शराब हमारे लिवर का सबसे बड़ा दुश्मन साबित होती है। इसलिए आपको शराब पीने की लत को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए। क्योंकि फैटी लिवर में शराब पीना आपको लिवर डैमेज तक पहुंचा सकता है।
मीठा खाने से परहेज
यदि आप बहुत ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स और मिठाइयों को शौकीन हैं, तो आपको बता दें कि यह आपके लिवर की बैंड बजा सकती हैं। जी हां सॉफ्ट ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा भरपूर होती है, जो आपके लिवर में स्टोर हो जाती है। ज्यादा मात्रा में शुगर का सेवन करना फैटी लिवर का एक बहुत बड़ा कारण है।
तले भुने का परहेज
बहुत अधिक तला भुना खाना आपके लिवर की सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि इसमें फैट की मात्रा ज्यादा होती है। यदि आप फैटी लिवर से परेशान हैं, तो आपको तला भुना खाना अस्पताल के चक्कर लगवा सकता है। इसकी जगह आप हेल्दी और डाइटीशियन के द्वारा तय किए गए फूड्स को डाइट में शामिल करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited