'HIV का बच्चे हो रहे शिकार, पिछले 3 साल से नहीं हुआ कोई काम', यूनिसेफ ने दी चेतावनी

World Aids Day 2022: यूनीसेफ की एचआईवी/एड्स की सहायक प्रमुख अनुरीता बैंस ने कहा, तीन वर्षों से एड्स के रोकथाम व ठहराव से कई युवाओं का जीवन जोखिम में पड़ गया है। बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं, क्योंकि हम सामूहिक रूप से उन्हें खोजने और उनका परीक्षण करने और उनका उपचार करने में विफल हो रहे हैं। हर दिन 300 से अधिक बच्चे और किशोर एड्स के खिलाफ अपनी लड़ाई हार जाते हैं।

एचआईवी की रोकथाम व उपचार को लेकर यूनिसेफ की चेतावनी।

World Aids Day 2022: 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) से पहले यूनिसेफ (Unicef) ने चेतावनी दी है कि बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं के लिए एचआईवी (HIV) की रोकथाम (Prevention) और उपचार (Treatment) में पिछले तीन वर्षों में कोई प्रगति नहीं हुई है। यूनिसेफ की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 के दौरान लगभग 1 लाख 10 हजार बच्चों और किशोरों (0-19 वर्ष) की एड्स (Aids) से संबंधित कारणों से मृत्यु हो गई, जबकि 3 लाख 10 हजार नए संक्रमित हुए। इससे एचआईवी पीड़ित युवाओं की संख्या 2.7 मिलियन हो गई।
संबंधित खबरें
यूनीसेफ की एचआईवी/एड्स की सहायक प्रमुख अनुरीता बैंस ने कहा, तीन वर्षों से एड्स के रोकथाम व ठहराव से कई युवाओं का जीवन जोखिम में पड़ गया है। बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं, क्योंकि हम सामूहिक रूप से उन्हें खोजने और उनका परीक्षण करने और उनका उपचार करने में विफल हो रहे हैं। हर दिन 300 से अधिक बच्चे और किशोर एड्स के खिलाफ अपनी लड़ाई हार जाते हैं।
संबंधित खबरें

एचआईवी की रोकथाम व उपचार में तीन साल से नहीं है कोई प्रगति- यूनिसेफ

संबंधित खबरें
End Of Feed