UP Covid Guideline: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच UP में अलर्ट, कोविड प्रभावित देशों से आने वालों को होगा टेस्ट

UP Covid advisory: चीन में कोरोना के बिगड़ते हालातों से देश और प्रदेश में भी चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

UP Covid advisory: चीन में कोरोना के बिगड़ते हालातों से देश और प्रदेश में भी चिंता बढ़ गई है। यहां हालात इतना बददत्तर है कि मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। चीन के साथ ही जापान, दक्षिण भारत, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोविड 19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करे। साथ ही एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे यात्रियों की जांच कराई जाए।

ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ को निर्देश जारी किया है कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। इसी के साथ कहा है कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए। विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दिए जाने का भी निर्देश दिया गया है।

End Of Feed