कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को कितना तैयार है यूपी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- पर्याप्त हैं इंतजाम

Covid 19 Prepration in UP: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में फिर से बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उप्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है।

Covid 19 Prepration in UP: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दावा है कि कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए राज्य सरकार का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। प्रदेश के सभी अस्पतालों का मॉकड्रिल किया गया है।

संबंधित खबरें

आईएएनएस से एक विशेष वार्ता में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में फिर से बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उप्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करके तैयारियों को पुख्ता कर दिया गया है। सभी ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर ठीक हैं। इसके साथ ही पाइप लाईन में ऑक्सीजन का प्रवाह भी ठीक है। सभी जगह स्टॉफ इससे निपटने के लिए तैयार है।

संबंधित खबरें

एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि प्रदेश में अभी पैनिक की स्थिति नहीं है। विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि अभी किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। फिर भी केंद्र सरकार की गाइड लाईन का हम पालन कर रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य किया गया है। एक मरीज आगरा में मिला है जो चीन से यात्रा करके आया है। उसकी जीनोम टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। मरीज अपने घर पर है, पूर्ण स्वस्थ्य है।

संबंधित खबरें
End Of Feed